लंदन के गैटविक एयरपोर्ट में संदिग्ध वस्तु मिलने से मचा हड़कंप, खाली कराया गया टर्मिनल
Gatwick Airport लंदन के गैटविक एयरपोर्ट में एक टर्मिनल को सुरक्षा कारणों के चलते खाली करा लिया गया है। यह ब्रिटेन का दूसरा सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है। पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट में सामान में संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तु मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। गैटविक एयरपोर्ट के साउथ टर्मिनल के चारों ओर सुरक्षा घेरा लगा दिया गया है।
A large part of the South Terminal has been evacuated as a precaution while we continue to investigate a security incident.
— London Gatwick LGW (@Gatwick_Airport) November 22, 2024
Passengers will not be able to enter the South Terminal while this is ongoing.
Safety and security of our passengers and staff remains our top priority.… pic.twitter.com/srjjz4rra0
सामान में मिली संदिग्ध वस्तु: पुलिस
वहीं ससेक्स पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए पोस्ट किया, 'सामान में संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तु मिलने के बाद गैटविक एयरपोर्ट के साउथ टर्मिनल के चारों ओर सुरक्षा घेरा लगा दिया गया है। आज सुबह 8.20 बजे पुलिस को बुलाया गया और एहतियात के तौर पर एक EOD (विस्फोटक आयुध निपटान) टीम तैनात की जा रही है।'A security cordon is in place around the South Terminal at Gatwick Airport following discovery of a suspected prohibited item in luggage.
— Sussex Police (@sussex_police) November 22, 2024
Police were called at 8.20am this morning and, as a precaution, an EOD (Explosive Ordnance Disposal) team is being deployed. 1/2 pic.twitter.com/nlUD3u8knu