डॉक्टरों ने छाती में दर्द को बताया अपच... तीन दिन बाद हो गई ब्रिटिश नर्स की मौत
ब्रिटेन में एक नर्स की अस्पताल से छुट्टी के तीन दिन बाद मौत हो गई। डॉक्टरों ने छाती के दर्द को अपच समझकर गलत सलाह दी। जांच में पता चला कि उसे वक्षीय महाधमनी विच्छेदन हुआ था। परिवार ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

ब्रिटेन में नर्स की मौत। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में एक नर्स की अस्पताल से छुट्टी मिलने के तीन दिन बाद ही मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसकी छाती में दर्द को अपच बताकर गलत सलाह दी। इसका खुलासा जांच के बाद हुआ।
ग्रेटर मैनचेस्टर के टेमसाइड की पाउला इवर्स मार्च 2024 में टेमसाइड अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भयानक सीने में दर्द की शिकायत लेकर गई थीं, जिसे उन्होंने अपने साथी को प्रसव से भी बदतर बताया था। उसके गंभीर लक्षणों और हृदय संबंधी समस्याओं के पारिवारिक इतिहास के बावजूद, उसे उसी दिन आपातकालीन देखभाल इकाई में भेज दिया गया।
डॉक्टरों ने क्या सलाह दी?
छाती के एक्स-रे और खून की जांच में कुछ भी असामान्य नहीं दिखा और उसकी ऑवर्जवेशन सामान्य था। डॉक्टरों ने उसे आश्वस्त किया कि दर्द फंसी हुई हवा या अपच के कारण है और उसे गैविस्कॉन खरीदने की सलाह दी।
तीन बाद हो गई मौत
तीन दिन बाद, उसकी नौ साल की बेटी ने उसे अपने बेडरूम के फर्श पर गिरा हुआ पाया। पाउला को वक्षीय महाधमनी विच्छेदन हुआ था। इसके कारण आंतरिक रक्तस्राव और हृदयाघात हुआ।
स्टॉकपोर्ट कोरोनर कोर्ट में हुई जांच के दौरान यह पता चला कि उसकी स्थिति को काफी कम करके आंका गया था और उसने जो सीने में दर्द बताया था, वह संभवतः एक गंभीर हृदय संबंधी समस्या का प्रारंभिक संकेत था, जिसका इलाज नहीं किया गया। उसके परिवार ने अस्पताल पर देखभाल और निदान के अपने कर्तव्य में विफल रहने का आरोप लगाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।