'हिंदुओं को भरोसा देता हूं, दोबारा ऐसा नहीं होगा', दीवाली कार्यक्रम में मांस परोसने पर ब्रिटिश PM के कार्यालय ने मांगी माफी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने दीवाली समारोह में मांस और शराब परोसने के मामले में हिंदुओं से माफी मांगी है। कार्यालय ने कहा कि 29 अक्टूबर को दीवाली समारोह के आयोजन में एक गलती हुई थी। हम हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं। आश्वासन देते हैं कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। खबरों के मुताबिक दीवाली समारोह में बीयर वाइन और कबाब परोसे गए थे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली समारोह में मांसाहारी खाना और शराब परोसने के मामले में अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के कार्यालय ने मााफी मांगी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने हिंदू समुदाय को भरोसा दिया कि दोबारा ऐसा नहीं होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, "हम इस मुद्दे पर भावनाओं की ताकत को समझते हैं। यही वजह है कि समुदाय से माफी मांगते हैं। आश्वासन देता हूं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।"
उल्लेखनीय है कि 29 अक्टूबर को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दीवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है। पिछले कई सालों से दीवाली के अवसर पर यहां रिसेप्शन का आयोजन किया जाता है। ऋषि सुनक अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान 10 डाउनिंग स्ट्रीट को मोमबत्तियों की रोशनी से जगमगा चुके हैं।
पहली बार स्टारमर ने आयोजित किया था दीवाली कार्यक्रम
इसी साल चार महीने पहले आम चुनाव में लेबर पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला। इसके बाद कीर स्टारमर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने। उन्होंने 29 अक्टूबर को पहली बार दीवाली रिसेप्शन का आयोजन किया। खबरों के मुताबिक इस दौरान मांस और शराब परोसा गया। कई हिंदू नेताओं और संगठनों ने इसका विरोध किया। कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद शिवानी राजा ने पीएम स्टारमर को एक पत्र भी लिखा। उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त की और कहा कि दीवाली का रिसेप्शन हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक नहीं था।इनसाइट यूके ने जताई थी कड़ी आपत्ति
दीवाली समारोह में मांसाहार और शराब परोसने पर ब्रिटेन के हिंदू संगठन 'इनसाइट यूके' ने कड़ी आपत्ति जताई थी। संगठन ने कहा था कि दीवाली सिर्फ उत्सव नहीं है। इसका गहरा धार्मिक महत्व है। इस पवित्र त्योहार में मांसाहारी भोजन और शराब परोसने से बचना चाहिए। संगठन ने यह भी कहा था कि ब्रिटेन के पीएम में धार्मिक परंपराओं के प्रति समझ और सम्मान की कमी है। इनसाइट यूके ने यह भी पूछा था क्या धर्म गुरुओं से इस आयोजन से पहले संपर्क किया गया था?डाउनिंग स्ट्रीट ने पहली बार 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन के कार्यकाल में दिवाली कार्यक्रम की मेजबानी की थी। इसके बाद से यह सिलसिला जारी है। 31 अक्टूबर को कीर स्टारमर ने अपने फेसबुक पेज पर दीवाली उत्सव की तस्वीरें साझा की थी। उन्होंने लिखा था कि यूके में दिवाली मना रहे सभी लोगों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपको और आपके परिवार को खुशियों से भरे उत्सव की शुभकामनाएं देता हूं।
यह भी पढ़ें: झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में लगी आग, 8 नवजात शिशुओं की मौतयह भी पढ़ें: श्रीलंका में दिसानायके की पार्टी की प्रचंड जीत के मायने, कैसे रहेंगे भारत के साथ रिश्ते? 1987 में कर चुकी विरोध