Aaj Ka Ank Jyotish 6 September 2025: मूलांक 8 वालों को करियर में मिलेगी प्रोग्रेस, पढ़ें बाकियों का हाल
आज के अंक ज्योतिष राशिफल में माना जा रहा है कि आज का दिन कुछ जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रह सकता है। वहीं कुछ मूलांक को अपने डिसिप्लिन से करियर में प्रोग्रेस मिलेगी। चलिए अंकशास्त्री भानुप्रिया मिश्रा जी (astropatri.com) से जानते हैं मूलांक 7 से लेकर 9 तक का अंक ज्योतिष राशिफल।

भानुप्रिया मिश्रा, एस्ट्रोपत्री। आज की डबल 6 एनर्जी कह रही है, जिंदगी में बैलेंस बनाओ। पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों फ्रंट पर प्यार और जिम्मेदारी का कॉम्बो लेकर चलो। घर, परिवार और क्रिएटिव चीजों में दिल लगेगा। रिलेशनशिप में ईमानदारी और अफेक्शन से क्लोजनेस बढ़ेगी। करियर में टीमवर्क और रिस्पॉन्सिबिलिटी आपकी स्ट्रेंथ होगी। कॉस्मिक मैसेज साफ है: “प्यार जब बिना डर और कंट्रोल के बहता है, तभी असली हार्मनी बनती है।”
नंबर 7 (जन्म: 7, 16, 25): इंट्यूटिव हार्मनी
आपकी इंट्रोस्पेक्टिव नेचर आज डबल 6 की वाइब से और स्ट्रॉन्ग होगी। अपनी इन्टूशन्स को फॉलो करो, यही आपको हार्मनी की ओर ले जाएगी। स्पिरिचुअल या क्रिएटिव इनसाइट्स आ सकते हैं।
- शुभ रंग: इंडिगो
- शुभ समय: सुबह-सुबह
- फाइनेंसियल टिप: इंट्यूशन गाइड करेगा सेफ गेन की तरफ।
- रिलेशनशिप टिप: गहरी बातें रिलेशन को और क्लोज़ करेंगी।
- सकारात्मक कथन: “मैं इंट्यूशन पर भरोसा करके हार्मनी और शांति बनाता हूं।”
नंबर 8 (जन्म: 8, 17, 26): डिसिप्लिन केयर
आपकी एम्बिशन को आज डबल 6 स्थिरता देगा। करियर में रिस्पॉन्सिबिलिटी और डिसिप्लिन से प्रोग्रेस होगी। पावर को कम्पैशन के साथ बैलेंस करो।
- शुभ रंग: डार्क ब्लू
- शुभ समय: देर दोपहर
- फाइनेंसियल टिप: लॉन्ग-टर्म स्ट्रेटेजीज ही काम आएंगी।
- रिलेशनशिप टिप: लॉयल्टी और केयर से बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होगा।
- सकारात्मक कथन: “मैं डिसिप्लिन, फेयरनेस और कम्पैशन से अचीव करता हूं।”
नंबर 9 (जन्म: 9, 18, 27): कम्पैशनेट हार्मनी
आपकी इंसानियत वाले नेचर को आज डबल 6 की एनर्जी और गहराई देगी। दूसरों की मदद करो, नेकी फैलाओ और बैलेंस बनाओ। आपका प्यार और एम्पैथी दूसरों को हीलिंग देगा।
- शुभ रंग: लाल
- शुभ समय: दोपहर
- फाइनेंसियल टिप: ओवर-जनरस मत बनो, बैलेंस रखो।
- रिलेशनशिप टिप: ईमानदारी से शेयर किया गया प्यार और बढ़ेगा।
- सकारात्मक कथन: “मैं हर कनेक्शन में प्यार, कम्पैशन और बैलेंस लाता हूं।”
निष्कर्ष: प्यार और बैलेंस का दिन
6 सितंबर 2025 की डबल 6 की ऊर्जा याद दिलाता है, रिस्पॉन्सिबिलिटी तभी खूबसूरत है जब उसमें कम्पैशन हो। यूनिवर्स का मैसेज है: “प्यार बिना डर के, केयर बिना कंट्रोल के, यही असली हार्मनी है।” आज छोटे-छोटे नेकी के काम आपके कल के लिए बड़े ब्लेसिंग्स बना सकते हैं। जो रिश्ते और सपने आप आज नर्चर करेंगे, वही आगे चलकर फल देंगे।
यह भी पढ़ें - Monthly Numerology Horoscope 2025: इन 3 मूलांकों के लिए खास होगा सितंबर, ये जातक करेंगे नई शुरुआत
यह भी पढ़ें - Monthly Numerology Horoscope 2025: इस मूलांक की लाइफ में होगी प्यार की एंट्री, पढ़ें अंक ज्योतिष राशिफल
यह अंक ज्योतिष राशिफल Astropatri.com की एक्सपर्ट न्यूमेरोलॉजिस्ट भानुप्रिया मिश्रा द्वारा तैयार किया गया है। अपने विचार जरूर लिखें: hello@astropatri.com
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।