Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Suzuki Access 125 Vs Honda Activa 125: कीमत, माइलेज और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट?

    Updated: Wed, 28 May 2025 07:58 PM (IST)

    125cc स्कूटर सेगमेंट में Suzuki Access 125 और Honda Activa 125 काफी लोकप्रिय हैं। सुजुकी ने हाल ही में Access 125 को TFT डिस्प्ले के साथ अपडेट किया है जिसका Activa 125 से मुकाबला है। दोनों स्कूटर में 125cc का इंजन है लेकिन Activa 125 में थोड़ा ज्यादा टॉर्क है। Access 125 का माइलेज 45-64 km/l है जबकि Activa 125 का 45-50 km/l है।

    Hero Image
    2025 Suzuki Access 125 vs Honda Activa 125

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 125cc स्कूटर सेगमेंट में Suzuki Access 125 और Honda Activa 125 शुरू से ही काफी ज्यादा पॉपुलर है। यह दोनों ही फैमिली राइडर्स के बीच काफी पॉपुलर रहे हैं। हाल ही में सुजुकी ने अपने बेस्ट-सेलिंग स्कूटर Access 125 को 4.2-इंच को TFT डिस्प्ले के साथ अपडेट किया है, जिसका सीधा मुकाबला Activa 125 के टॉप वेरिएंट से होता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों स्कूटर (Suzuki Access 125 Vs Honda Activa 125) की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि कौन-सा स्कूटर कीमत, माइलेज और फीचर्स के मामले में आपके लिए बेहतर रहेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इंजन और परफॉर्मेंस (Engine)

    स्पेसिफिकेशन 

    Suzuki Access 125 

    Honda Activa 125

    इंजन

    124 cc

    123.92 cc

    पावर

    8.4 PS

    8.4 PS

    टॉर्क

    10.2 Nm

    10.4 Nm

    रियरबॉक्स

    CVT

    CVT

    इन दोनों ही स्कूटर में 125cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो शहर और हाईवे राइड्स के लिए बेहतर है। दोनों स्कूटर में पावर तकरीबन एक जैसा ही मिलता है, लेकिन Activa 125 में थोड़ा ज्यादा टॉर्क जनरेट होता है। इंजन की स्मूदनेस और रिलायबिलिटी के मामले में दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। कंपनी दावा करती है कि Access 125 का माइलेज 45-64 km/l है, जबकि Activa 125 का माइलेज 45-50 km/l के बीच है।

    2. सस्पेंशन और ब्रेकिंग (Underpinnings)

    स्पेसिफिकेशन

    Suzuki Access 125 

    Honda Activa 125

    फ्रेम

    स्टील ट्यूब

    स्टील ट्यूब

    फ्रंट सस्पेंशन 

    टेलेस्कोपिक 

    टेलेस्कोपिक

    रियर सस्पेंशन 

    मोनोशॉक

    मोनोशॉक (प्रीलेड एडजेस्टेबल)

    फ्रंट ब्रेक

    डिस्क

    डिस्क

    रियर ब्रेक

    ड्रम

    ड्रम

    फ्रंट टायर

    90/90-12

    90/90-12

    रियर टायर

    90/100-10

    90/100-10

    इन दोनों (Suzuki Access 125 Vs Honda Activa 125) में ही स्टील ट्यूब फ्रेम और सस्पेंशन सेटअप एक जैसा मिलता हैं। दोनों में ही आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, लेकिन Activa 125 में पीछे का मोनोशॉक प्रीलोड एडजस्टेबल है। दोनों में ही आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिलता है। साथ ही कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) स्टैंडर्ड भी मिलता है। इन दोनों में 12-इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है।

    3. डायमेंशन (Dimensions)

    स्पेसिफिकेशन 

    Suzuki Access 125 

    Honda Activa 125

    व्हील बेस 

    1260 mm

    1260 mm

    ग्राउंट क्लीयरेंस

    160 mm

    162 mm

    फ्यूल टैंक

    5.3-लीटर

    5.3-लीटर

    अंडरसीट स्टोरेज

    24.4-लीटर

    18-लीटर

    सीट लेंथ 

    856 mm

    712 mm

    कर्ब वेट

    105 kg

    106 kg

    Access 125 की सीट Activa 125 से ज्यादा लंबी है, जिसकी वजह से राइडर और पीलियन को ज्यादा बैठने की जगह मिलती है। दोनों स्कूटर का व्हीलबेस 1260mm है। Access का वजन 105kg और Activa का 106kg है। Access में 24.4-लीटर का बड़ा अंडरसीट स्टोरेज मिलता है और Activa में 18 लीटर का मिलता है।

    4. फीचर्स (Features)

    स्पेसिफिकेशन 

    Suzuki Access 125 

    Honda Activa 125

    कंसोल

    4.2-इंच TFT

    4.2-इंच TFT

    हेडलाइट

    LED

    LED

    टेललाइट

    LED

    हाइलोजन

    CBS

    हां

    हां

    स्मार्टफोन कनेक्टिविटी 

    हां

    हां

    टर्न बाई टर्न नेविगेशन

    हां

    हां

    इंजन स्टार्ट स्टॉप

    हां

    हां

    USB चार्जर

    हां

    हां

    इन दोनों (2025 Suzuki Access 125 Vs Honda Activa 125) के ही टॉप वेरिएंट में 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे SMS/कॉल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, और वेदर अपडेट जैसी जानकारियां मिलती है। Activa 125 में स्मार्ट की का फीचर मिलता है, जिससे स्कूटर को बिना चाबी के लॉक/अनलॉक किया जा सकता है। दोनों में ही USB चार्जिंग पोर्ट और इंजन स्टॉप-स्टार्ट जैसे फीचर्स एक समान मिलते हैं।

    5. कीमत (Price)

    2025 Suzuki Access 125 का राइड कनेक्ट TFT वेरिएंट 1,01,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आता है, जबकि Honda Activa 125 का स्मार्ट वेरिएंट 99,674 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आता है। यह Access 125 से 2,226 रुपये सस्ता है।

    यह भी पढ़ें- Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: इंजन, फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन बेस्ट