Ceramic coating vs PPF: आपके कार के लिए कौन-सा है बेहतर?
Ceramic coating vs PPF कार खरीदने के बाद हर कोई चाहता है कि उनकी गाड़ी हमेशा नई जैसी दिखे। सिरेमिक कोटिंग और पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (पीपीएफ) दोनों ही कार के पेंट को सुरक्षित रखने के विकल्प हैं लेकिन दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं। सिरेमिक कोटिंग कार को चमकदार बनाती है और पानी को सतह पर टिकने नहीं देती जबकि पीपीएफ खरोंचों और पत्थरों से सुरक्षा प्रदान करती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब भी कोई कार खरीदता है, तो वह चाहते हैं कि उनकी गाड़ी हमेशा नई जैसी ही चमकती रहे। हालांकि, जैसे-जैसे कार पुरानी होती जाती है उसकी चमक को लंबे समय तक बरकरार रखा मुश्किल हो जाता है। धूल, गंदगी, खरोंच, बजरी और कई अन्य चीजें की वजह से गाड़ी के पेंट पर असर पड़ता है। कार के पेंट को बचाने के लिए उसके बाहरी हिस्से के लिए एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन का ऑप्शन चुनते हैं। ऐसे में वह अक्सर पेंट प्रोटेक्शन फिल्म या सिरेमिक कोटिंग लगाने का विचार करते हैं। सिरेमिक कोटिंग और पेंट प्रोटेक्शन फिल्म दोनों के अपने फायदे हैं। हम यहां पर आपको इन दोनों (Ceramic coating vs PPF) की तुलना करते हुए बता रहे हैं कौन-सा प्रोटेक्शन आपकी कार के लिए बेहतर रहेगा?
1. सिरेमिक कोटिंग (Ceramic coating)
सिरेमिक कोटिंग एक प्रकार का लिक्विड पॉलीमर है, जिसे कार की सतह पर लगाया जाता है। यह कार के पेंट की क्लियर कोट के ऊपर एक एक रासायनिक बंधन बनाता है। जिससे कार के पेंट के ऊपर हाइड्रोफोबिक परत हो जाती है, जिसकी वजह से पानी सतह पर टिकने बजाय फिसलकर नीचे गिर जाता है। इसके साथ यह बाहरी हिस्से को एक हाई ग्लॉस फिनिश देता है और क्लियर कोट के ऊपर एक पतली सुरक्षात्मक परत बनाता है। यह कार के पेंट और चमक को एसिडिक बारिश, पक्षियों की बीट से भी प्रोटेक्ट करने का काम करता है।
सिरेमिक कोटिंग का फायदा
सिरेमिक कोटिंग के कई फायदे हैं। इसे लगवाने पर यह गहरी, कांच जैसी सतह फिनिश देता है, जिससे कार बिल्कुल नई जैसी चमकदार दिखती है। यह कार के बॉडी पर पानी, गंदगी और मैल रूकने नहीं देता है। इससे गाड़ी सफाई करना काफी आसान हो जाता है। यह सूरज की किरणों से UV प्रोटेक्शन भी देता है। यह सिरेमिक कोटिंग की क्वालिटी पर के आधार पर ऑक्सीकरण और पेंट के फीका पड़ने की संभावना का काफी हद तक कम कर देता है। यह कोटिंग आमतौर पर एक या दो साल तक चलती है।
सिरेमिक कोटिंग का नुकसान
सिरेमिक कोटिंग कार के पेंट को मामूली खरोंच से तो बचा लेती है, लेकिन पत्थर के टुकड़े या बड़ी खरोंचों को नहीं रोक पाती है। सिरेमिक कोटिंग एक PPF के मुकाबले पांच गुना तक सस्ती होती है, लेकिन पेशेवर सिरेमिक कोटिंग फिर भी महंगी हो सकती है।
2. पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF)
पेंट प्रोटेक्शन फिल्म, जिसे आमतौर पर PPF के रूप में जाना जाता है। यह मूल रूप से पारदर्शी, मोटी और टिकाऊ फिल्म है, जिसे कार की बॉडी वर्क पर लगाया जाता है। इसे आमतौर पर छोटी खरोंचों को रोकने के लिए पूरी कार को कवर करने के लिए लगाई जाती है।
PPF का फायदा
PPF कार के पेंट को पत्थर के चिप्स, छोटी खरोंच और सड़क के मलबे से सुरक्षा देने का काम करती है। कुछ हाई-ग्रेड PPF सेल्फ-हीलिंग फीचर के साथ आते हैं, जिससे गर्मी के संपर्क में आने पर मामूली खरोंच खुद ही ठीक हो जाती है। यह कार के पेंट को फीका पड़ने से भी बचाने का काम करता है।
PPF का नुकसान
पेंट प्रोटेक्शन फिल्म के कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी है। यह आमतौर पर सिरेमिक कोटिंग से ज्यादा महंगा होता है और यदि इसे सही ढंग से नहीं लगाया जाता है, तो फिल्म के किनारे भी दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही कम-गुणवत्ता वाले PPF समय के साथ पीले दिखाई देने लगते हैं, जिसकी वजह से कार का लुक खराब हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।