Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के वो देश जहां बड़ी मुश्किल से बनता है ड्राइविंग लाइसेंस, यहां देखें लिस्ट

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 08:00 AM (IST)

    हम यहां पर आपको उन देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस पाना कठिन है। साथ ही बता रहे हैं कि जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस काफी आसानी स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    किन देशों में ड्राइविंग लाइसेंस पाना है सबसे आसान और सबसे मुश्किल।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। हाल के समय में ड्राइविंग करना न केवल जरूरत है, बल्कि यह जुनून  बन चुका है। हर देश में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करना एक जैसा आसान नहीं होता है। कुछ देशों में केवल थ्योरी टेस्ट देकर ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाता है, तो कहीं पर दर्जनों घंटे की ट्रेनिंग, मेडिकल चेकअप और भारी खर्च के बाद ही लाइसेंस मिलता है। हम यहां पर आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करना काफी आसान है। हमारी इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी देश शामिल है, जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करना बहुत ज्यादा कठिन है।

    ड्राइविंग सीखने के लिए सबसे आसान देश

    रैंक देश महाद्वीप न्यूनतम ड्राइविंग उम्र
    1 मेक्सिको उत्तरी अमेरिका 15
    2 कतर एशिया 14
    3 लातविया यूरोप 16
    4 अमेरिका उत्तरी अमेरिका 16
    5 कनाडा उत्तरी अमेरिका 16
    6 एस्टोनिया यूरोप 16
    7 बारबाडोस उत्तरी अमेरिका 16
    8 इंडोनेशिया एशिया 17
    9 फिलीपींस एशिया 17
    10 फ्रांस यूरोप 16
    11 आयरलैंड यूरोप 16
    12 इटली यूरोप 17
    13 पाकिस्तान एशिया 18
    14 भारत एशिया 18
    15 वियतनाम एशिया 18
    16 अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिका 18
    17 तुर्की यूरोप 18
    18 मॉरीशस अफ्रीका 18
    19 बहामास उत्तरी अमेरिका 18
    20 दक्षिण अफ्रीका अफ्रीका 18
    21 चीन एशिया 18
    22 ओमान एशिया 18
    23 रूस यूरोप 18
    24 मोनाको यूरोप 18
    25 सिंगापुर एशिया 18
    26 पोलैंड यूरोप 18
    27 दक्षिण कोरिया एशिया 18
    28 कोस्टा रिका उत्तरी अमेरिका 18
    29 बांग्लादेश एशिया 18
    30 स्लोवाकिया यूरोप 18

    1. मैक्सिको (Mexico)

    ड्राइविंग सीखने के लिए मेक्सिको को दुनिया का सबसे आसान देश माना गया है। यहां कई हिस्सों में प्रैक्टिकल टेस्ट अनिवार्य नहीं है, केवल थ्योरी टेस्ट से ही लाइसेंस मिल सकता है। खास बात यह है कि 2018 से पहले तो कोई टेस्ट ही नहीं था। इसके अलावा, यहां 15 साल की उम्र से कानूनी रूप से ड्राइविंग की अनुमति है, जो अधिकांश देशों में 18 साल की सीमा होती है।

    2. कतर (Qatar)

    कतर में ड्राइविंग की न्यूनतम उम्र केवल 14 साल है, जो ग्लोबल औसत से काफी कम है। यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों टेस्ट देने होते हैं।

    3. लात्विया (Latvia)

    ड्राइविंग सीखने के लिए लात्विया यूरोप का सबसे आसान देश है। यहां पर ड्राइविंग सीखने के लिए न्यूनतम उम्र 16 साल रखी गई है। यहां पर भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों टेस्ट से गुजरना होता है।

    4. यूनाइटेड स्टेट (United States)

    अमेरिका में भी ड्राइविंग की न्यूनतम उम्र 16 साल है (हालांकि कुछ राज्यों में नियम अलग हो सकते हैं)। यहां ड्राइविंग टेस्ट देने से पहले अनिवार्य लेसन घंटे तय नहीं हैं। यहां भी थ्योरी और प्रैक्टिकल टेस्ट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लिया जाता है।

    5. कनाडा (Canada)

    कनाडा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। यहां पर ड्राइविंग सीखने की प्रक्रिया तुलनात्मक रूप से आसान मानी जाती है। यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों टेस्ट देने होते हैं।

    यह भी पढ़ें- भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर किन देशों में कर सकते हैं ड्राइविंग?

    ड्राइविंग सीखने के लिए सबसे कठिन देश

    रैंक देश महाद्वीप न्यूनतम ड्राइविंग उम्र
    1 क्रोएशिया यूरोप 18
    2 ब्राज़ील दक्षिण अमेरिका 18
    3 हंगरी यूरोप 17
    4 बहरीन एशिया 18
    5 मोंटेनेग्रो यूरोप 18
    6 कुवैत एशिया 18
    7 चिली दक्षिण अमेरिका 17
    8 बेल्जियम यूरोप 17
    9 इज़राइल एशिया 16
    10 लिथुआनिया यूरोप 18
    11 साइप्रस यूरोप 18
    12 चेक गणराज्य यूरोप 18
    13 थाईलैंड एशिया 18
    14 नीदरलैंड्स यूरोप 17
    15 ऑस्ट्रिया यूरोप 17
    16 यूनाइटेड किंगडम यूरोप 17
    17 न्यूज़ीलैंड ऑस्ट्रेलेशिया 16
    18 मलेशिया एशिया 18
    19 ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलेशिया 16
    20 डेनमार्क यूरोप 18
    21 जापान एशिया 18
    22 संयुक्त अरब अमीरात एशिया 18
    23 अंडोरा यूरोप 18
    24 जर्मनी यूरोप 18
    25 नॉर्वे यूरोप 18
    26 स्वीडन यूरोप 18
    27 बेलारूस यूरोप 19
    28 फिनलैंड यूरोप 18
    29 बुल्गारिया यूरोप 18
    30 पेरू एशिया 18

    1. क्रोएशिया (Croatia)

    क्रोएशिया दुनिया का ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए सबसे कठिन देश है। यहां औसतन 85 घंटे की ड्राइविंग क्लास लेना कानूनी रूप से अनिवार्य है। इसके अलावा, कई मेडिकल क्लीयरेंस देने पड़ते हैं।

    2. ब्राजील (Brazil)

    ब्राजील में ड्राइविंग टेस्ट से पहले 60 घंटे की ट्रेनिंग अनिवार्य है, जिसमें से 45 घंटे थ्योरी और 15 घंटे प्रैक्टिकल ड्राइविंग के लिए होता है। इसके अलावा, मनोवैज्ञानिक परीक्षण (Psychological Test) और मेडिकल जांच भी जरूरी है।

    3. हंगरी (Hungary)

    हंगरी में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आंखों और मेडिकल जांच, और कम से कम 58 घंटे की ट्रेनिंग जरूरी है। हालांकि राहत की बात यह है कि यहां लोग अधिकांश देशों की तुलना में एक साल पहले लाइसेंस पा सकते हैं।

    4. बहरीन (Bahrain)

    बहरीन में ड्राइविंग के लिए मेडिकल, थ्योरी और प्रैक्टिकल तीनों टेस्ट देना पड़ता है। यहां ड्राइविंग शुरू करने की न्यूनतम उम्र 18 साल है।

    5. मोंटेनेग्रो (Montenegro)

    मोंटेनेग्रो में ड्राइविंग टेस्ट काफी महंगा है। इसके साथ ही मेडिकल और आंखों की जांच के बाद ही 18 साल के उम्मीदवार थ्योरी और प्रैक्टिकल टेस्ट दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- विदेश में गाड़ी चलाने के लिए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं? यहां देखें पूरी जानकारी

    सोर्स- ग्लोबल ज़ुतोबी इंडेक्स