Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून आने से पहले जरूर कर लें मोटरसाइकिल के चेन की सफाई, पढ़िए क्या है सही तरीका

    एक बार जब चेन पूरी तरह से सूख जाए तो उसमें मोटरसाइकिल चेन लुब्रिकेंट लगाएं ।लुब्रिकेंट लगाने के बाद चेन से किसी भी अधिक लुब्रिकेंट को पोंछने के लिए एक साफ कपड़े का इस्तेमाल करें।आप इस काम को मानसून के आने से पहले ही कर लें ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पडे़ें। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 21 Jun 2023 06:03 PM (IST)
    Hero Image
    How to clean your motorcycle chain at home during monsoon

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारत में मानसून की शुरुआत हो गई है, इसके साथ ही अगर आप मोटरसाइकिल के मालिक है तो आपको कई बातों का ख्याल रखना चहिए। अक्सर बरसात के मौसम में , मोटरसाइकिल के अंदर मलबा गंदगी जमा हो जाती है। जिसके कारण मोटरसाइकिल की उम्र और प्रदर्शन कम हो जाती है। चलिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिसे अपनाकर आप आराम से बाइक को निकाल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाई को शुरू करने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि आपकी मोटरसाइकिल सही से खड़ी हो और सुरक्षित हो। आप सेंटर स्टैंड या पैडॉक स्टैंड का इस्तेमाल करें। इससे पहियों को घुमाने में आसानी होगी। आप इस काम को मानसून के आने से पहले ही कर लें, ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पडे़ें। 

    चेन का निरीक्षण करें

    धुलने से पहले एक बार घिसाव, ढीले या कठोर लिंग, या जंग के किसी भी लक्षण के लिए चेन की स्थिति की जाँच करें। अगर आपको कोई गड़बड़ी दिखाई देती है तो इसे बदल भी सकते हैं। ताकि बीच रास्ते में आपकी बाइक बंद न हो। 

    चेन को साफ करें

    चेन क्लीनिंग सॉल्यूशन या माइल्ड डिग्रीजर को चेन पर लगाएं। चेन क्लीनिंग ब्रश का इस्तेमाल करते हुए चेन को अच्छी तरह से स्क्रब करने के लिए रियर व्हील को धीरे-धीरे घुमाएं। जमी हुई मैल, गंदगी या पुराने लुब्रिकेंट को हटा दें।

    चेन को लुब्रिकेट करें

    एक बार जब चेन पूरी तरह से सूख जाए, तो उसमें मोटरसाइकिल चेन लुब्रिकेंट लगाएं ।रियर व्हील को घुमाते समय, चेन के अंदरूनी हिस्सों पर लुब्रिकेंट लगाएं, जिससे कवरेज भी सुनिश्चित हो।

    अधिक चिकनाई मिटा दें

    लुब्रिकेंट लगाने के बाद, चेन से किसी भी अधिक लुब्रिकेंट को पोंछने के लिए एक साफ कपड़े का इस्तेमाल करें। इसके कारण मोटरसाइकिल आपकी काफी बढ़िया चलेगी।