Kia Sonet के बेस वेरिएंट HTE को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद कितनी देनी होगी EMI, पढ़ें खबर
Car Finance Plan साउथ कोरिया की वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में सब फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Kia Soent को लाया जाता है। इस एसयूवी के सबसे सस्ते वेरिएंट के तौर पर HTE की बिक्री होती है। दो लाख रुपये की Down Payment के बाद इसके बेस वेरिएंट के लिए कितनी EMI देनी होगी। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है। Kia भारतीय बाजार में Sub Four Meter SUV के तौर पर Sonet को भी ऑफर करती है। अगर आप भी इस एसयूवी के सबसे सस्ते वेरिएंट HTE को खरीदकर लाने की तैयारी कर रहे हैं, तो दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद कितने रुपये की EMI हर महीने देकर गाड़ी को घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Kia Sonet HTE Price
Kia की ओर से Sonet के सबसे सस्ते वेरिएंट के तौर पर HTE को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी के HTE वेरिएंट को आठ लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। गाड़ी को दिल्ली में खरीदा जाता है तो आठ लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्ट्रेशन टैक्स और आरटीओ की कीमत भी देनी होगी। इस गाड़ी को खरीदने के लिए करीब 56 हजार रुपये आरटीओ, 42 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। इसके बाद गाड़ी की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 898086 रुपये हो जाती है।
2 लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर Kia Sonet के सबसे सस्ते वेरिएंट HTE को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 698086 रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 698086 रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 11232 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।
कितनी महंगी पड़ेगी गाड़ी
अगर आप नौ फीसदी की ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 698086 रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 11232 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Kia Sonet के HTE वेरिएंट के लिए करीब 2.45 लाख रुपये बतौर ब्याज देंगे। जिसके बाद आपकी गाड़ी की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 11.43 लाख रुपये हो जाएगी।
किनसे होता है मुकाबला
Kia की ओर से Sonet को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Venue, Kia Syros और Tata Nexon, Maruti Brezza, Mahindra XUV 3XO, Skoda Kylaq, Nissan Magnite, Renault Kiger जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ होता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।