Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में करवा लें ये ट्रीटमेंट, स्क्रैच लगने का टेंशन हो जाएगा खत्म

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 10:00 AM (IST)

    हम यहां पर आपको ऐसे कोटिंग के बारे में बता रहे हैं। इसे करवाने के बाद आपको कार के पेंट को सड़क के मलबे पत्थरों और अन्य वस्तुओं से होने वाले नुकसान से बचाने का काम करता है। सूरज की रोशनी से कार के पेंट के फीका पड़ने का खतरा बहुत कम हो जाता है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    Hero Image
    कार पर स्क्रैच लगने से बचाने के लिए PPF कोटिंग करवा सकते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हर किसी को अपनी कार से बहुत प्यार होता है। अगर उनकी कार में थोड़ा सा भी स्क्रैच लग जाए, तो उन्हें बहुत दुख होता है। इतना ही कार में स्क्रैच लगने की वजह से कुछ वर्षों में काफी ज्यादा पुरानी लगने लग जाती है। जिसे देखते हुए हम आपको यहां पर आपको आफ्टरमार्केट में चल रहे सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग ट्रीटमेंट के बारे में बता रहे हैं। इसे अपनी कार पर करवाने के बाद आपको उसपर लगने वाले स्क्रैच की टेंशन तकरीबन खत्म हो जाएगा। वहीं, अगर आप इसे नई कार पर करवा लें, तो आपको गाड़ी की पूरी लाइफटाइम तक उसे कलर करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए इसके बारे में जानते हैं और इसे करवाने में आपका कितना खर्च आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार पर लगवाना होगा ये फिल्म

    जिस तरह से आप अपने फोन को स्क्रैच या टूटने से बचाने के लिए टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह से कारों को इनसे सुरक्षित रखने के लिए पेंट प्रोटेक्शन फिल्म फी जरूरत होती है, जिसे PPF भी कहा जाता है। कारों में PPF लगवाना काफी ट्रेंड में चल रहा है। इसे कार पर लगावाने से वह सुरक्षित रहने के साथ ही हमेशा नई जैसी दिखाई देती है।

    क्या है PPF?

    PPF कोटिंग में कार के ऊपर एक ट्रांसपेरेंट शीट लगाई जाती है, जो उनके पेंट को सेफ रखने का काम करती है। अगर आप अपनी कार में एक बार PPF करवा लेते हैं, तो आपकी गाड़ी से लाइफटाइम तक ओरिजिनल कलर निकलने की टेंशन खत्म हो जाती है। इसके साथ ही आपकी कार पर लगने वाला टेंशन भी दूर हो जाता है। इतना ही नहीं अगर आप कार को शैम्पू से अच्छे से धुलवा देते हैं, तो आपकी कार देखने में एकदम नई जैसी लगने लगती है। यह आपकी कार के पेंट को सड़क के मलबे, पत्थरों और अन्य वस्तुओं से होने वाले नुकसान से बचाने का काम करता है। सूरज की रोशन से कार के पेंट के फीका पड़ने का खतरा बहुत कम हो जाता है। इसका पेंट सेफ रहने से जब आप अपनी कार को बेचेंगे, तो वह नई जैसी लगेगी, जिसकी वजह से आपको उसकी ज्यादा कीमत भी मिल सकती है।

    PPF कोटिंग का कितना खर्चा?

    अगर आप अपनी कार के ऊपर PPF कोटिंग करवाते हैं, तो इसकी कीमत 30 हजार रुपये से शुरू होती है। जिन लोगों को अपनी कार को हमेशा नई जैसा रखना चाहते हैं, उन लिए यह बेस्ट है।

    यह भी पढ़ें- कार के लिए कूलेंट क्‍यों होता है जरूरी? खत्म होने पर इंजन पर क्या पड़ेगा असर

    comedy show banner