बीच सफर में बंद न हो जाए स्कूटर इसलिए रखें इन बातों का ध्यान, छोटी सी गलती हो सकता है भारी नुकसान
Scooter Tips देश में बड़ी संख्या में लोग अपने काम पूरा करने के लिए स्कूटर का उपयोग करते हैं। इलेक्ट्रिक के अलावा अभी भी पेट्रोल इंजन वाले स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। लेकिन इनके साथ लापरवाही करने पर भारी नुकसान भी हो सकता है। बीच सफर में स्कूटर बंद होने से बचाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्या में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें से स्कूटर की संख्या भी काफी ज्यादा होती है। कई लोग स्कूटर चलाते हुए लापरवाही (common mistakes) करते हैं जिससे स्कूटर बीच सफर में भी बंद हो जाते हैं। आपके साथ ऐसी स्थिति न आए इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। किन बातों को ध्यान में रखकर ऐसी स्थिति से बचा (scooter maintenance) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
स्पार्क प्लग रखें साफ
स्कूटर में स्पार्क प्लग का साफ रहना भी आपको बीच सफर में किसी भी परेशानी से बचा सकता है। स्पार्क प्लग का काम ईंधन को जलाने के लिए जरूरी स्पार्क देना होता है। लेकिन अगर यह गंदा हो जाए या फिर स्पार्क प्लग खराब हो जाए तो फिर स्कूटर बीच सफर में बंद भी पड़ सकता है। इसलिए नियमित तौर पर स्पार्क प्लग की सफाई करने पर भी यह खतरा कम हो जाता है।
पेट्रोल भी है जरूरी
किसी भी इंजन को चलाने के लिए पेट्रोल का उचित मात्रा में होना काफी जरूरी होता है। लेकिन कई बार लोग अपने स्कूटर को बेहद कम पेट्रोल या रिजर्व मोड में ही चलाते हैं। जिससे कई बार स्कूटर बीच सफर में ही बंद हो जाता है। इसके अलावा कम पेट्रोल के साथ स्कूटर चलाने पर कई और भी नुकसान लंबे समय में होने का खतरा बढ़ता है। इसलिए कोशिश करें कि स्कूटर में पेट्रोल टैंक कम से कम आधा भरा हुआ रखें। इससे न सिर्फ स्कूटर बंद होने से बचाया जा सकता है, बल्कि इस तरह से स्कूटर में और भी परेशानियों को दूर रखने में मदद मिलती है।
बैटरी के तार चेक करें
कई बार स्कूटर तब भी बंद हो जाता है जब इसमें लगी बैटरी के तार ढीले हो जाते हैं। सड़क पर चलते हुए कई बार बैटरी टर्मिनल से जुड़े तार ढीले हो जाते हैं। जिससे स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए जरूरी करंट नहीं मिल पाता और इस कारण स्कूटर स्टार्ट भी नहीं होता। इसलिए अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या आ रही है तो स्कूटर की बैटरी के तारों को भी जरूर चेक करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।