Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Punch Facelift Vs Maruti Suzuki Baleno: कीमत के मामले में किस गाड़ी को खरीदना होगा बेहतर

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 04:00 PM (IST)

    टाटा मोटर्स ने हाल ही में पंच फेसलिफ्ट लॉन्च की है, जिसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो से है। यह लेख दोनों गाड़ियों की कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशन्स ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट Tata Punch Facelift को लॉन्‍च किया गया है। कीमत के मामले में इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno के साथ होता है। दोनों के बीच कीमत के मामले में किसे खरीदना बेहतर विकल्‍प हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    Tata Punch Facelift के बेस वेरिएंट की कितनी है कीमत

    टाटा की ओर से पंच एसयूवी के फेसलिफ्ट को हाल में ही लॉन्‍च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत इसके पेट्रोल वेरिएंट की है। एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये है।

    Maruti Suzuki Baleno के बेस वेरिएंट की कितनी है कीमत

    मारुति की ओर से भी भारत में Maruti Baleno की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस गाड़ी की एक्‍स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसको सीएनजी के साथ भी ऑफर किया जाता है, जिसके बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 7.70 लाख रुपये है।

    पंच फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट की कितनी है कीमत

    टाटा की पंच के फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है। इसके सीएनजी वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये है।

    बलेनो के टॉप वेरिएंट की क्‍या है कीमत

    मारुति की बलेनो के पेट्रोल इंजन के टॉप वेरिएंट को 9.10 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके सीएनजी इंजन वाले टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 8.60 लाख रुपये है।

    कितना दमदार इंजन

    टाटा पंच की ओर से एसयूवी के फेसलिफ्ट को हाल में ही लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर रेवोट्रॉन इंजन है जो 87.8 पीएस की पावर और 115 न्‍यूटन मीटर टॉर्क देता है। दूसरे इंजन के विकल्‍प के तौर पर 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो 120 पीएस की पावर और 170 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देता है। तीसरे इंजन के विकल्‍प के तौर पर इसमें 1.2 लीटर का सीएनजी इंजन दिया गया है जो 73.4 पीएस की पावर और 103 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

    वहीं Maruti Baleno में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 66 किलोवाट की पावर और 113 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें सीएनजी का विकल्‍प भी मिलता है जिससे इसे 57 किलोवाट की पावर और 98.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Tata Punch Facelift Vs Hyundai Exter: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस एसयूवी को खरीदना होगा बेहतर