Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ों पर लेना चाहते हैं आनंद? ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर सच्चे हमसफर की तरह साथ निभाएंगी ये 10 ऑफ-रोड बाइक्स

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 10:02 AM (IST)

    अगर आपका भी प्लान पहाड़ों पर मोटरसाइकिल से ट्रिप पर जाने का है तो आपको ऑफ-रोड बाइक की आवश्यकता होगी। इसलिए आपके जानकारी के लिए नीचे 10 ऑफ-रोड बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।

    Hero Image
    टॉप 10 ऑफ-रोड बाइक्स की सूची, जानें नाम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पहाड़ी रास्तों पर मोटरसाइकिल चलाना आसान नहीं होता है। वहां के ऊबड़-खाबड़ रास्ते और कच्ची सड़कें किसी भी नॉर्मल बाइक को खराब कर सकती हैं। इस वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों ने ऑफ-रोड बाइक का कॉन्सेप्ट तैयार किया था, जिसमें ऑफ-रोड पर बिना किसी परेशानी के चलने वाली मोटरसाइकिलों भारतीय बाजार में पेश किया गया। नीचे कुल 10 ऑफ-रोड मोटरसाइकिलों का नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप मनाली, शिमला की वादियों में ले जाकर पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप 10 ऑफ-रोड बाइक्स की सूची

    • BMW G 310 GS- ये बाइक 29.26 kmpl की माइलेज देती है और इसमें 313 cc का इंजन लगा हुआ है। टॉप स्पीड 143 kmph है।
    • KTM 390 Adventure- इसमें 373 cc का इंजन मिलता है।
    • BMW R 1250 GS Adventure- इसमें 1254 सीसी का इंजन मिलता है और इसकी टॉप स्पीड 200 kmph है।
    • Yezdi Adventure- 334 सीसी इंजन से लैस इस मोटरसाइकिल में 33.07 kmpl का माइलेज मिलता है।
    • Hero XPulse 200T- भारत में ये मोटरसाइकिल ऑफ-रोड के लिए लोकप्रिय है।
    • KTM 250 Adventure- 248 सीसी इंजन से लैस इस मोटरसाइकिल में 38.12 kmpl का माइलेज मिलता है।
    • Benelli TRK 251- इसमें 249 सीसी का इंजन लगा हुआ है।
    • Kawasaki KLX 110- इसमें 112 सीसी का इंजन दिया गया है।
    • Kawasaki Versys 650- ये मोटरसाइकिल 649 cc इंजन से लैस है।
    • Kawasaki KX 100- पहाड़ी इलाकों में इस मोटरसाइकिल को लोकल लोग काफी पसंद करती हैं, क्योंकि 99 सीसी से लैस ये मोटरसाइकिल वजह में काफी हल्की, चलने में पॉवरफुल भी लगती है।

    ऑफ-रोड बाइक और नॉर्मल रोड बाइक के बीच अंतर

    ऑफ-रोड बाइक का इस्तेमाल हम पहाड़ों और डर्ट तरह से इस्तेमाल करने के लिए करते हैं। वहीं रोड बाइक का इस्तेमाल हम नॉर्म हाइवे, सीटी ड्राइव के लिए करते हैं। इन दोनों श्रेणियों की मोटरसाइकिलों को रोड के परिस्थितियों के हिसाब से बनाया जाता है। ताकि, राइडर्स अपने राइड का आनंद ले सकें।