Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफ-रोड राइडिंग के लिए किंग साबित होंगी ये मोटरसाइकिलें, ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर सच्चे हमसफर की तरह निभायेगी साथ

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2022 02:10 PM (IST)

    पहाड़ों पर मोटरसाइकिल चलाना किसे नहीं पसंद है। अगर आप भी पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नीचे कुछ मोटरसाइकिलों की सूची दी जा रही है। इस लिस्ट में एनफील्ड और हीरो की बाइक्स के नाम शामिल है।

    Hero Image
    पहाड़ों पर घूमने के लिए बेस्ट साबित होती हैं ये मोटरसाइकिलें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई ऑफ रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। जी हां भारतीय बाजार में 3 शानदार ऑफ रोड बाइक्स आ चुकी है, दिल थाम के बैठिए आपके सपने हकीकत में बदलने जा रहे हैं, जिसमें Royal Enfield Himalayan, Yezdi Adventure और Hero XPulse 200 शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero XPulse 200

    ऑफ-रोड राइडिंग के लिए हीरो की मोटरसाइकिलें काफी बेस्ट है। हीरो एक्सपल्स का पावर और स्पेशिफिकेशन काफी बेहतरीन दी गई है, इसमें 200 में 199.5सीसी का सिगंल सिलेंडर इंजन है, जो कि 8500 आरपीएम पर 17.8 हॉर्स पावर और 6500 हॉर्स पावर पर 16.45 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं यह बाइक 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है।

    रॉयल एनफील्ड हिमालयन

    रॉयल एनफील्ड हिमालयन पहाड़ों पर अधिकतर दिखाई देती है। इसमें 411cc का सिगंल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 6500 आरपीएम पर 24.3 हॉर्स पावर और 4000-4500 आरपीएम पर 32 एनएम तक का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं बात इसके गियरबॉक्स की करें तो इसका इंजन 5-स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है, जबकि इस बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम बहुत ही तगड़ा है। एनफील्ड हिमालयन के फ्रंट में 300 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 240 एमएम डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो आपकी हवा से बात करती बाइक को झटके में वही रोक सकता है

    येजदी एडवेंचर मोटरसाइकिल

    येजदी एडवेंचर मोटरसाइकिल में 334 सीसी सिंगल सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलते हैं। यही इंजन येजदी द्वारा लॉन्च किए गए अन्य दो मॉडल स्क्रैम्बलर और रोडस्टर में यूज हुआ है। यह इंजन 30.2 पीएस की पीक पावर और 29.9 एनएम अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।