मानसून में कार इंश्योरेंस में करवाएं ये 4 एड-ऑन, बारिश के मौसम में रहेंगे टेंशन फ्री
Monsoon car insurance मानसून में सड़कों पर पानी भरने से कारों को नुकसान पहुँचने का खतरा बढ़ जाता है। स्टैंडर्ड इंश्योरेंस पॉलिसी हर तरह के नुकसान को कवर नहीं करती इसलिए मानसून स्पेशल ऐड-ऑन्स लेना ज़रूरी है। इंजन प्रोटेक्शन कवर इंजन को पानी से होने वाले नुकसान से बचाता है जबकि रोड साइड असिस्टेंस कवर मुश्किल समय में मदद करता है। कंज्युमेबल्स कवर छोटे-मोटे खर्चों को बचाता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मानसून का मौसम जहां ठंडक और राहत लाता है, वहीं सड़कों पर पानी भरना, बाढ़, गड्ढों से भरी सड़कें और ट्रैफिक जाम जैसी मुश्किलें भी बढ़ा देता है। ऐसे में कार मालिकों के लिए अपनी गाड़ी को सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। सिर्फ स्टैंडर्ड इंश्योरेंस पॉलिसी बारिश के मौसम में होने वाले हर नुकसान को कवर नहीं कर पाती। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कुछ खास मानसून स्पेशल ऐड-ऑन्स शामिल करें, ताकि आप हर स्थिति में आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें। आइए मानसून में कार इंश्योरेंस के 4 जरूरी ऐड-ऑन्स के बारे में जानते हैं।
1. इंजन प्रोटेक्शन कवर
इंजन को किसी भी गाड़ी का दिल कहा जाता है। बारिश के मौसम में जब सड़कों पर पानी भर जाता है, तब इंजन में पानी घुसने की आशंका बढ़ जाती है। इससे हाइड्रोस्टैटिक लॉक जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, जिनकी मरम्मत पर हजारों रुपये खर्च हो सकते हैं। स्टैंडर्ड पॉलिसी ऐसे नुकसान को कवर नहीं करती। इंजन प्रोटेक्शन कवर लेने पर इंजन की रिपेयर या रिप्लेसमेंट का खर्च इंश्योरेंस कंपनी उठाती है। यह एड-ऑन खासकर उन इलाकों में रहने वालों के लिए जरूरी है, जहां पानी भरने की समस्या ज्यादा रहती है।
2. रोड साइड असिस्टेंस कवर
भारी बारिश में सड़क पर गाड़ी बंद हो जाए, तो परेशानी और बढ़ जाती है, क्योंकि न तो जल्दी मैकेनिक मिलते हैं और न ही मदद। रोड साइड असिस्टेंस कवर आपकी मदद के लिए 24x7 उपलब्ध रहता है। इसमें टोइंग सर्विस, छोटा-मोटा रिपेयर, बैटरी जंप स्टार्ट, और फ्यूल डिलीवरी जैसी सुविधाएं मिलती हैं। मानसून में यह ऐड-ऑन आपको ऐसी स्थितियों राहत की सांस दिला सकता है।
3. कंज्युमेबल्स कवर
बारिश के दौरान गाड़ी के गियर ऑयल, इंजन ऑयल, लुब्रिकेंट्स, नट-बोल्ट्स जैसे कंज्युमेबल्स तेजी से खराब हो सकते हैं। स्टैंडर्ड पॉलिसी इन्हें बदलवाने की लागत नहीं देती, लेकिन कंज्युमेबल्स कवर के जरिए आप इस खर्च से बच सकते हैं। यह ऐड-ऑन मरम्मत के दौरान आने वाली छोटी-छोटी, लेकिन जरूरी चीजों के खर्च को कवर करता है, जिससे आपका बजट प्रभावित नहीं होता।
4. जीरो डेप्रिसिएशन कवर
गाड़ी शोरूम से बाहर निकलते ही उसकी कीमत घटने लगती है, यानी डेप्रिसिएशन शुरू हो जाता है। स्टैंडर्ड पॉलिसी क्लेम सेटलमेंट के समय पार्ट्स के डेप्रिसिएशन को काटकर पैसा देती है, लेकिन जीरो डेप्रिसिएशन कवर लेने पर आपको रिपेयर या रिप्लेसमेंट का पूरा खर्च मिलता है, बिना किसी कटौती के। मानसून में यह ऐड-ऑन बहुत उपयोगी साबित होता है, क्योंकि बारिश से गाड़ी को स्क्रैच, डेंट या अन्य नुकसान का खतरा ज्यादा होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।