Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक को हमेशा रखना है नए जैसा ? फॉलो करें 5 टिप्स

    Bike Maintenance Tips अगर आप नई बाइक को हमेशा नए जैसा रखना चाहते हैं तो उसकी सही तरीके से देखरेख करना जरूरी होता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको नई बाइक की देखरेख किस तरह से करें इसके बारे में बता रहे हैं। हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करके आप अपनी बाइक की परफॉर्मेंस को बेहतर रखने के साथ ही नए जैसा रख सकते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 01 Nov 2024 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    नई बाइक को मेंटेन रखने के टिप्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर बहुत से लोग नई बाइक खरीदते हैं। घर में नई मोटरसाइकिल आने के साथ ही खुशियां भी आती है। लोग नई बाइक के लाने पर उसकी शुरुआत में तो ध्यान रखते हैं, लेकिन बाद में उसकी सही से देखरेख नहीं करते हैं। जिसकी वजह से वह जल्द ही पुरानी दिखने लगती है। साथ ही उसकी परफॉर्मेंस भी खराब होने लगती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको नई बाइक की देखरेख किस तरह से करें, इसके बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. समय पर बदले इंजन ऑयल

    बाइक के खराब इंजन ऑयल को समय-समय पर बदलना जरूरी होता है। अगर आप इंजन ऑयल समय पर नहीं बदलेंगे तो इससे आपकी बाइक जल्दी खराब हो सकती है। वहीं, टाइम-टू-टाइम इंजन ऑयल बदलने आपके मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस बेहतर होने के साथ ही राइडिंग एक्सपीरियंस भी अच्छा होता है।

    2. टायर्स चेक कराते रहें

    बाइक को मेंटेनेंस रखने के लिए उसके टायर्स का ध्यान रखना ना भूलें। वहीं, बाइक को चलाने से पहले हमेशा टायर्स को चेक करें कि उनमें कोई गड़बड़ तो नहीं है। साथ ही यह भी चेक करें कि एयर प्रेशर सही है कि नहीं। इससे बाइक की परफॉर्मेंस पहले दिन की तरह ही बनी रहेगी।

    3. एयर फिल्टर क्लीन रखें

    बाइक के एयर फिल्टर को क्लीन रखना काफी जरूरी होता है। किसी भी राइड पर जाने से पहले एयर फिल्टर को जरूर चेक करें। अगर आपको इसमें गंदगी नजर आ रही है तो इसे क्लीन करें। अगर आप इसे नियमित क्लीन नहीं करते हैं तो इसका असर इंजन पर पड़ सकता है। इसलिए समय-समय पर फिल्टर बदलते रहें।

    4. बाइक के ब्रेक

    बाइक के ब्रेक को हमेशा सही रखना चाहिए। अगर यह सही नहीं रहेंगे तो आपको बाइक रोकने में काफी दिक्कत होगी, साथ ही इसके ठीक नहीं रहने पर आप दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए हमेशा बाइक के ब्रेक को न तो ज्यादा सक्त रखें और न ही ज्यादा ढीला रखना चाहिए। वहीं, ब्रेक को कुछ महीनों के बाद बदलते रहना चाहिए।

    5. बैटरी न होने दे खराब

    बाइक के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स पूरी तरह से बैटरी पर निर्भर करते हैं। इसलिए बैटरी को ठीक रखना सबसे जरूरी होता है। अगर बाइक की बैटरी सही से काम नहीं करेगी तो उसकी हेडलाइट, हॉर्न और इंडिकेटर बढ़िया काम नहीं करेंगे। इसके साथ ही बैटरी के सभी तारों को भी ठीक रखना भी जरूरी होता है। इससे बैटरी पूरी तरह से चार्ज रहती है और आप हादसे से भी बचे रहेंग।

    यह भी पढ़ें- नई कार खरीदने के बाद रखें चार बातों का ध्‍यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान