Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Orbiter vs Bajaj Chetak 3001: कौन- सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर?

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    TVS Orbiter vs Bajaj Chetak 3001 भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का बाजार बढ़ रहा है जिसमें TVS Orbiter और Bajaj Chetak 3001 सबसे किफायती ऑप्शन है। TVS Orbiter में कनेक्टेड फीचर्स और बड़ा कंसोल दिया गया है। Bajaj Chetak 3001 में एडवांस फीचर्स के लिए TecPac लेना होगा। TVS Orbiter की एक्स-शोरूम कीमत 99999 रुपये है जबकि Bajaj Chetak 3001 की शुरुआती कीमत 99990 रुपये है।

    Hero Image
    TVS Orbiter vs Bajaj Chetak 3001 इलेक्ट्रिक स्कूटर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और कंपनियां किफायती विकल्प लेकर आ रही हैं। हाल ही में लॉन्च हुआ TVS Orbiter और Bajaj Chetak 3001 इसी सेगमेंट में सबसे सस्ते ई-स्कूटर हैं। हम यहां पर आपको इन दोनों (TVS Orbiter vs Bajaj Chetak 3001) इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि इनमें से किस स्कूटर में ज्यादा फीचर्स और बेहतर वैल्यू मिलती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Orbiter vs Bajaj Chetak 3001: फीचर्स

    फीचर TVS Orbiter Bajaj Chetak 3001
    कंसोल 5-इंच कलर LCD राउंड कलर LCD
    ब्लूटूथ-इनेबल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी हां हां
    कॉल / SMS अलर्ट हां हां
    नेविगेशन टर्न-बाय-टर्न टर्न-बाय-टर्न
    राइडिंग मोड ईको और सिटी ईको और स्पोर्ट्स
    रिवर्स मोड हां हां (TecPac)
    हिल होल्ड असिस्ट हां हां (TecPac)
    सुरक्षा फीचर्स जियोफेंसिंग, टाइम-फेंस, क्रैश/फॉल अलर्ट और एंटी-थेफ्ट अलर्ट जियोफेंसिंग और इमोबिलाइज़र (TecPac के साथ)
    कॉल स्वीकार / रिजेक्ट नहीं हां (TecPac)
    म्यूजिक कंट्रोल नहीं हां (TecPac)
    क्रूज़ कंट्रोल हां नहीं
    USB चार्जिंग पोर्ट हां हां
    • फीचर्स के मामले में TVS Orbiter आगे नजर आता है। इसमें दिए गए कनेक्टेड फीचर्स और राइडिंग एड्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसका बड़ा और आसानी से पढ़ा जाने वाला कंसोल भी यूजर्स के लिए ज्यादा सुविधाजनक है। इसमें 34 लीटर अंडरसीट स्टोरेज दी गई है।
    • Bajaj Chetak 3001 का राउंड कंसोल थोड़ा क्रैम्ड लगता है। साथ ही, इसके एडवांस फीचर्स पाने के लिए अलग से TecPac पैक लेना होगा, जिसकी कीमत करीब 8,000 रुपये ज्यादा है और यह 5 साल तक मान्य होता है। हालांकि, TecPac के साथ कॉल रिसीव/रिजेक्ट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो भारतीय ट्रैफिक कंडीशन में क्रूज कंट्रोल से कहीं ज्यादा काम आने वाले हैं। इसमें 35 लीटर अंडरसीट स्टोरेज दी गई है।

    TVS Orbiter vs Bajaj Chetak 3001: कीमत

    TVS Orbiter की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है, जबकि Bajaj Chetak 3001 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 99,990 है। दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब समान है, लेकिन फीचर्स में अंतर है। TVS Orbiter बेहतर वैल्यू फॉर मनी साबित होता है क्योंकि इसके सभी फीचर्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के मिलते हैं। वहीं, Chetak 3001 उन लोगों के लिए सही है जो साधारण, भरोसेमंद ई-स्कूटर चाहते हैं और ज्यादा फीचर्स को लेकर चिंतित नहीं हैं।

    comedy show banner