Volkswagen की गाड़ियों पर जबरदस्त डिस्काउंट, 3 लाख रुपये तक की दी जा रही छूट
फेस्टिव सीजन में Volkswagen इंडिया ने सितंबर 2025 में Tiguan Taigun और Virtus जैसे चुनिंदा मॉडलों पर भारी छूट का एलान किया है। Tiguan पर 3 लाख रुपये तक की छूट है जबकि Taigun पर 1.55 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। Virtus के 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाले टॉपलाइन वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन में कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। Volkswagen इंडिया ने सितंबर 2025 में अपने चुनिंदा मॉडलों पर भारी छूट का एलान किया है। Tiguan, Taigun और Virtus पर मिलने वाले डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बेनिफिट्स के चलते ये गाड़ियां पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई हैं। आइए विस्तार में जानते हैं कि Volkswagen की गाड़ियों पर सितंबर 2025 में कितना डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है?
Volkswagen Tiguan पर डिस्काउंट
डिस्काउंट ऑफर: 3 लाख रुपये तक की छूट
अप्रैल 2025 में लॉन्च हुई नई जेनरेशन Volkswagen Tiguan के R Line वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख रुपये रखी गई थी। इस फ्लैगशिप SUV पर इस महीने ग्राहकों को 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी इसे 204hp की पावर जनरेट करने वाले 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर करती है। यह पावर चारों पहियों तक पहुंचाता है, जिससे SUV का परफॉर्मेंस और भी दमदार हो जाता है।
Volkswagen Taigun पर डिस्काउंट
डिस्काउंट ऑफर: 1.55 लाख रुपये तक की छूट
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में पॉपुलर Volkswagen Taigun पर भी अच्छा ऑफर दिया जा रहा हैं। टॉपलाइन 1.0 TSI AT वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 1.55 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। हाईलाइन वेरिएंट पर 1 लाख रुपये और GT Line वेरिएंट्स 1.1 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसके बेस कम्फर्टलाइन वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अब सिर्फ 10.99 लाख रुपये रखी गई है, जो एक्स-शोरूम प्राइस से 80,000 रुपये कम है। वहीं, GT 1.5 TSI (MT और DSG दोनों) पर 1.55 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।
Volkswagen Virtus पर डिस्काउंट
डिस्काउंट ऑफर: 1.5 लाख रुपये तक की छूट
Volkswagen Virtus के 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाले टॉपलाइन वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं, कम्फर्टलाइन वेरिएंट की कीमत इस महीने 11.56 लाख रुपये से घटाकर 10.54 लाख रुपये कर दी गई है। Virtus के 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स पर एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस के साथ करीब 90,000 रुपये तक की बचत संभव है। खास बात यह है कि 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स वाले वेरिएंट्स की कीमत में अस्थायी तौर पर 35,000 से 40,000 रुपये तक की कटौती की गई है।
डिस्क्लेमर: यह डिस्काउंट्स डीलरशिप, स्टॉक अवेलेबिलिटी और जगह के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए आपको खरीदारों को सलाह दी जाती है कि आप अपने नजदीकी Volkswagen शोरूम पर जाकर सही ऑफर्स की जानकारी जरूर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।