क्या सर्दियों के कारण आपकी कार दे रही है कम माइलेज? किन कारणों से होता है बुरा असर
देश में अधिकतर लोगों को इस बात की समस्या होती है कि सर्दियों में उनकी कार का माइलेज काफी कम हो जाती है। कई उपाय करने के बाद भी माइलेज में बढ़ोतरी नही ...और पढ़ें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। कम तापमान में कार चलाते हुए कई तरह की परेशानी आ जाती हैं। इनमें से एक परेशानी कम माइलेज की भी होती है। सर्दियों के समय कार की माइलेज क्यों कम हो जाती है। कम माइलेज की परेशानी से किस तरह से राहत मिल सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
टायर प्रैशर से कम होती है माइलेज
कार के टायर में सर्दियों के समय हवा सिकुड़ जाती है। जिस कारण सामान्य अवस्था में भी टायर में हवा कम होने लगती है। कार चलाते हुए कम हवा के कारण इंजन को ज्यादा क्षमता से काम करना पड़ता है, जिससे माइलेज में कमी आती है।
तापमान से इंजन पर भी होता है असर
सर्दियों के समय इंजन के तापमान पर भी असर होता है। जब तापमान पांच से 10 डिग्री के आस पास होता है तो कार को स्टार्ट करने में ज्यादा ईंधन की खपत होती है। ज्यादा ईंधन की खपत के कारण भी माइलेज कम हो जाती है।
इंजन ऑयल भी करता है असर
कार की माइलेज सर्दियों में कम करने का एक कारण इंजन ऑयल भी होता है। कम तापमान में इंजन ऑयल भी गाढ़ा हो जाता है। जिसे सामान्य अवस्था में आने के लिए कई किलोमीटर तक कार को चलाना पड़ता है। तब तक इंजन के पार्ट्स तक सही मात्रा में चिकनाई नहीं पहुंच पाती और उनको ज्यादा क्षमता से काम करना होता है।
हीटर से भी कम होती है माइलेज
सर्दियों के समय कार में लोग एसी के साथ हीटर का भी उपयोग करते हैं। साथ ही डिफॉगर को भी ऑन करने से इंजन पर अतिरिक्त भार आ जाता है। जिस कारण भी कार की माइलेज सर्दियों में कम हो जाती है।
करें यह काम
सर्दियों में भी कार की माइलेज को ठीक करना चाहते हैं तो कार को खुले की जगह कवर्ड पार्किंग में पार्क करना चाहिए। इससे कार को कम तापमान में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। जिस कारण माइलेज कम होने से बच जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।