Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yezdi Adventure vs XPulse vs Himalayan: तीनों में कौन है सबसे बेस्ट?

    2025 Yezdi Adventure vs Hero XPulse 210 vs Royal Enfield Himalayan 450 भारतीय बाजार में 2025 Yezdi Adventure लॉन्च हो गई है। 250-350cc सेगमेंट में यह एकमात्र एडवेंचर बाइक है। इसका मुकाबला Hero XPulse 210 और Royal Enfield Himalayan 450 से है। तीनों बाइक्स के इंजन सस्पेंशन डाइमेंशन और फीचर्स की तुलना की गई है। आइए इन तीनों एडवेंचर बाइक के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 06 Jun 2025 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    2025 Yezdi Adventure vs Hero XPulse 210 vs Royal Enfield Himalayan 450

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में 2025 Yezdi Adventure को लॉन्च कर दिया गया है। यह बाइक 250-350cc सेगमेंट में एकमात्र एडवेंचर बाइक है जो हाईवे मैनर्स और ऑफ-रोड कैपेसिटी के साथ आती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hero XPulse 210 और Royal Enfield Himalayan 450 से देखने के लिए मिलेगा। जिसे देखते हम यहां पर तीनों (2025 Yezdi Adventure vs Hero XPulse 210 vs Royal Enfield Himalayan 450) की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि कौन सी एडवेंचर बाइक आपके लिए बेस्ट रहेगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yezdi Adventure vs XPulse vs Himalayan: इंजन

    स्पेसिफिकेशन

    2025 Yezdi Adventure

    Hero XPulse 210

    Royal Enfield Himalayan 450

    इंजन

    334cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड

    210cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड

    452cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड

    पावर

    29.60 PS

    24.6 PS

    40.02 PS

    टॉर्क

    29.60 Nm

    20.7 Nm

    40 Nm

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड

    6-स्पीड

    6-स्पीड

    Royal Enfield Himalayan 450 में सबसे बड़ा इंजन मिलता है, जो ज्यादा पावर और टॉर्क भी जनरेट करता है। 2025 Yezdi Adventure हाईवी पर तेज स्पीड देने के लिए ज्यादा पावर जनरेट करती है। XPulse 210 में सबसे छोटा इंजन मिलता है। इसके बावजूद यह हाईवे और उबड़-खाबड़ रास्तों पर अच्छा परफॉर्म करती है।

    Yezdi Adventure vs XPulse vs Himalayan: अंडरनिपिंग

    स्पेसिफिकेशन

    2025 Yezdi Adventure

    Hero XPulse 210

    Royal Enfield Himalayan 450

    फ्रंट सस्पेंशन

    41mm टेलीस्कोपिक फोर्क (200 mm व्हील ट्रेवेल)

    41mm टेलीस्कोपिक फोर्क (210mm व्हील ट्रेवेल)

    43mm इनवर्टेड फोर्क (200mm व्हील ट्रेवेल)

    रियर सस्पेंशन

    गैस-चार्ज, 7-स्टेप प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक (180 mm व्हील ट्रैवल)

    10-स्टेप प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक (205 mm व्हील ट्रैवल)

    प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक (200 mm व्हील ट्रैवल)

    फ्रंट ब्रेक

    320mm डिस्क 

    276mm डिस्क

    320mm डिस्क 

    रियर ब्रेक

    240mm डिस्क 

    220mm डिस्क

    270mm डिस्क

    फ्रंट व्हील

    21-इंच स्पोक

    21-इंच स्पोक

    21-इंच स्पोक

    रियर व्हील

    17-इंच स्पोक

    17-इंच स्पोक

    17-इंच स्पोक

    इन तीनों में सबसे अच्छा व्हील ट्रैवल XPulse में मिलता है, जिसका सीधा मतलब है कि जब बाइक चलती है तो सस्पेंशन में उतनी ही रेंज होगी। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हिमालयन और Yezdi Adventure इस मामले बहुत पीछे है। तीनों में ही 21-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर स्पोक व्हील सेटअप दिया गया है। तीनों ही आसानी से खराब सड़कों पर चल सकती है।

    Yezdi Adventure vs XPulse vs Himalayan: डाइमेंशन

    स्पेसिफिकेशन

    2025 Yezdi Adventure

    Hero XPulse 210

    Royal Enfield Himalayan 450

    व्हीलबेस

    1465 mm

    1446 mm

    1510 mm

    ग्राउंड क्लीयरेंस

    220 mm

    220 mm

    230 mm

    फ्यूल टैंक कैपेसिटी

    15.5-लीटर

    13-लीटर

    17-लीटर

    सीट हाइट

    815 mm

    830 mm

    825 mm / 845 mm

    कर्ब वेट

    187 kg

    170 kg

    196 kg

    तीनों ही एडवेंचर बाइक का डाइमेंशन तकरीबन एक जैसा ही है। एक बेहतरीन एडवेंचर मोटरसाइकिल की तरह तीनों में लंबे व्हीलबेस, बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस और बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। भले ही XPulse में सबसे छोटा फ्यूल टैंक है, लेकिन इसमें मिलने वाला छोटा इंजन ज्यादा माइलेज दे सकता है। तीनों में सबसे हल्की भी XPulse ही है, जिसकी वजह से यह ज्यादा फुर्तीली बाइक होगी। Yezdi Adventure की सीट हाइट सबसे कम है। वहीं, Royal Enfield Himalayan 450 तीनों में सबसे भारी है।

    Yezdi Adventure vs XPulse vs Himalayan: फीचर्स

     

    2025 Yezdi Adventure

    Hero XPulse 210

    Royal Enfield Himalayan 450

    फूली डिजिटल कंसोल

    हां

    हां

    हां

    ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

    हां

    हां

    हां

    टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन

    हां

    हां

    हां

    इन तीनों में से सबसे ज्यादा फीचर्स Royal Enfield Himalayan 450 में मिलते हैं। इसमें सर्कुलर TFT कंसोल, राइडिंग मोड और फुल गूगल मैप्स नेविगेशन मिलता है। XPulse 210 के टॉप वेरिएंट में TFT कंसोल मिलता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ABS मोड और बहुत कुछ दिया गया है। Yezdi Adventure में स्प्लिट LCD कंसोल दिया गया है, जो स्पीडोमीटर और दूसरी डिटेल्स को दिखाता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिया गया है।

    Yezdi Adventure vs XPulse vs Himalayan: कीमत

    2025 Yezdi Adventure

    Hero XPulse 210

    Royal Enfield Himalayan 450

    2,14,900 रुपये

    1,85,800 रुपये

    2,85,000 रुपये

    कीमत में XPulse बाजी मार लेती है। यह बाकी दोनों से काफी सस्ती है। XPulse, Yezdi Adventure से 29,100 रुपये और Royal Enfield Himalayan 450 से 99,200 रुपये सस्ती है।

    यह भी पढ़ें- Kawasaki Versys X 300 vs Ninja 300: कावासाकी की दोनों बाइक में कितना अंतर?