Mahindra XUV 7XO Video Review: कैसी है महिंद्रा की नई एसयूवी, देखें वीडियो
Mahindra XUV 7XO Video Review: महिंद्रा की ओर से भारत में जनवरी 2026 में ही मिड साइज एसयूवी के तौर पर XUV 7XO को लॉन्च किया गया है। जागरण हाइटेक टीम ...और पढ़ें
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल महिंद्रा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जनवरी 2026 में ही नई एसयूवी के तौर पर Mahindra XUV 7XO को लॉन्च किया गया है। जागरण हाईटेक की वीडियो टीम को इस एसयूवी को चलाने का मौका मिला। चलाने में यह एसयूवी कैसी है। वीडियो में देखा जा सकता है।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें Harman Cardon ऑडियो सिस्टम, 540 डिग्री कैमरा, Level-2 ADAS, लेन डिपार्चर सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, बॉस मोड, रियर सीट पर स्क्रीन, एड्रेनॉक्स के साथ ही फ्रंट में ट्रिपल स्क्रीन जैसे फीचर को दिया गया है। एसयूवी में पहली बार एलेक्सा और चैट जीपीटी को भी दिया गया है।
कितना दमदार इंजन
महिंद्रा की ओर से इसमें दो लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिससे इसे 200 हॉर्स पावर मिलती है और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन से के विकल्प दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से इस एसयूवी को 13.66 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24.।1 लाख रुपये है। यह कीमत शुरू की 40 हजार यूनिट्स के लिए हैं। इसके बाद कीमत में बदलाव भी किया जा सकता है। इसकी प्री बुकिंग दिसंबर 2025 में ही शुरू की गई थी अब इसकी डिलीवरी को 14 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा।
किनसे होगा मुकाबला
निर्माता की ओर से इस एसयूवी को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ही ऑफर किया गया है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Mahindra Scorpio, Tata Harrier, Tata Safari, Tata Sierra, MG Hector, Hyundai Creta, Honda Elevate, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder जैसी एसयूवी के साथ होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।