Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Innova Hycross Review: आखिर क्‍यों महीनों के इंतजार के बाद भी के Hybrid वर्जन को खरीदना पसंद करते हैं लोग, कितनी है माइलेज

    Updated: Sun, 11 Jan 2026 01:00 PM (IST)

    Toyota Innova Hycross Review: टोयोटा की ओर से एमपीवी सेगमेंट में इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री की जाती है। निर्माता की इस एमपीवी के Hybrid वेरिएंट को हमें ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई निर्माताओं की ओर से सात सीटों के साथ एमपीवी सेगमेंट के वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। लेकिन इनमें से Toyota Innova Hycross की बाजार में काफी मांंग रहती है। इस सात सीटों वाली एमपीवी के Hybrid वेरिएंट को हमने करीब एक हजार किलोमीटर से ज्‍यादा चलाया। इस दौरान हमने 400 से 500 किलोमीटर मैदानी इलाकों में और बाकी 500 से ज्‍यादा किलोमीटर पहाड़ी क्षेत्र में पूरे किए। जिस दौरान हमने इसे इंजन और फीचर्स के साथ ही परिवार के साथ जाते हुए कई कसौटियों पर परखने की कोशिश भी की। जिसके बाद हम आपको बता रहे हैं कि क्‍या इस एमपीवी को खरीदना आपके लिए बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है या नहीं।

    Toyota Innova Hycross Hybrid है परिवार के लिए बेहतर विकल्‍प

    टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में इनोवा हाईक्रॉस को उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस गाड़ी को पेट्रोल इंजन के साथ ही ऑफर किया जाता है। जिसमें हाइब्रिड का विकल्‍प भी मिलता है। एमपीवी को सात और आठ सीटों का विकल्‍प भी दिया जाता है। जिस कारण आपको अपने परिवार या दोस्‍तों के साथ लंबे सफर पर जाना है तो इस गाड़ी में एक साथ जाना काफी आसान हो जाता है। इस गाड़ी में न सिर्फ सात या आठ लोग आसानी से सफर कर पाते हैं बल्कि सामान को भी रखा जा सकता है। हालांकि ज्‍यादा सामान इस तरह की किसी भी अन्‍य कार में भी रखने में समस्‍या हो जाती है, लेकिन इसमें हमने आसानी से दो बड़े और तीन छोटे बैग थर्ड रो के पीछे रख दिए।

    tyoota innova review 020526

    कैसे हैं फीचर्स

    निर्माता की ओर से इस गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और बड़ी खिड़कियों के कारण लंबा सफर करना भी काफी आसान हो जाता है। सर्दियों के मौसम में पैनोरमिक सनरूफ से आने वाली धूप भी काफी अच्‍छी लगती है और कार में बेहतर रोशनी भी मिलती है। साथ में वेंटिलेटिड फ्रंट सीट, दूसरी पंक्ति की सीटों में अतिरिक्‍त आराम मिलता है, जिस कारण 400 से 500 किलोमीटर के दौरान भी किसी को थकान महसूस नहीं होती। गाड़ी में दिए गए इंफोटेनमेंट सिस्‍टम को बेहतर किया जा सकता है और जिस कीमत पर इस गाड़ी को ऑफर किया जाता है, उसमें वायरलेस फोन चार्जर का न होना भी थोड़ा खराब लगता है। लेकिन इस गाड़ी में बैठकर सफर करना आपके सफर को काफी सुविधाजनक बना देता है।

    tyoota innova review 020527

    कितनी है सुरक्षित

    टोयोटा की ओर से ऑफर की जाने वाली इनोवा हाईक्रॉस में सुरक्षा का भी काफी ध्‍यान रखा गया है। इसमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, ईएससी, टीपीएमएस, हिल होल्‍ड कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा Level-2 ADAS को भी दिया गया है। लेकिन इसमें दिए गए रियर पार्किंग कैमरा की क्‍वालिटी को बेहतर किया जा सकता है।

    tyoota innova review 020525

    कैसा है इंजन का प्रदर्शन

    टोयोटा की इस एमपीवी में दो लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जिसके साथ हाइब्रिड तकनीक को ऑफर किया जाता है। जिससे यह गाड़ी चलाने में काफी दमदार लगती है। इसमें ड्राइव मोड्स के साथ इलेक्‍ट्रिक मोड में चलाने का विकल्‍प भी दिया जाता है, लेकिन स्‍पीड बढ़ाते ही यह ईवी से पेट्रोल मोड पर आ जाती है। इसका ट्रांसमिशन भी काफी अच्‍छी तरह से गियर बदलता है। मैनुअल मोड में चलाने पर गियर शिफ्टर्स भी मिलते हैं जिससे गियर बदलने में भी आसानी होती है।

    tyoota innova review 020524

    क्‍या मिली माइलेज

    निर्माता की ओर से इस गाड़ी के हाइब्रिड वर्जन का माइलेज 22.।6 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताया जाता है। लेकिन हमने इसे टैंक फुल करवाने के बाद करीब 650 किलोमीटर तक चलाया और तब भी इसमें एक चौथाई पेट्रोल बचा हुआ था। जिसमें इस गाड़ी को करीब 96 किलोमीटर तक और चलाया जा सकता था। इसमें 52 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है। जिसमें इस गाड़ी को करीब 700 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। जिससे आपको करीब 17 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज मिल सकती है। हालांकि यह चलाने के तरीके और स्‍पीड पर भी निर्भर करता है। इसके साथ ही अगर इसे ट्रैफिक के बीच चलाया जाता है तो हाइब्रिड मोड के कारण इसकी माइलेज और भी बेहतर हो सकती है।

    tyoota innova review 020523

    कैसा रहा अनुभव

    हमने इस गाड़ी को करीब 1100 किलोमीटर तक चलाया। जिसमें से 500 किलोमीटर की दूरी मैदानी इलाकों में तय की और बाकी किलोमीटर पहाड़ों में पूरे किए। इस दौरान गाड़ी में पूरे सात लोग सफर कर रहे थे और बूट स्‍पेस में दो बड़े और तीन छोटे बैग के साथ एक-दो छोटे बैग भी शामिल थे। हमने इस एमपीवी को स्‍पीड लिमिट के अंदर दिन और रात दोनों समय चलाया। इस दौरान न तो किसी को भी बैठने में समस्‍या आई और न ही तीसरी रो में जगह की कमी महसूस हुई। कार चलाते हुए ड्राइवर को भी काफी अच्‍छा व्‍यू मिलता है जिसके साथ अच्‍छी ग्राउंड क्लियरेंस के कारण कार चलाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुुई। इसके इंजन से इतनी पावर मिलती है कि कार को न सिर्फ खुली सड़कों पर चलाने में अच्‍छा अनुभव मिलता है बल्कि अचानक ओवरटेक करने और पहाड़ों पर भी यह गाड़ी कंट्रोल में रहते हुए पावर की कमी महसूस नहीं होने देती।

    समीक्षा

    अगर आपका परिवार तीन या चार लोगों से ज्‍यादा बड़ा है और आप एक साथ लंबी दूरी की यात्राएं करना पसंद करते हैं। ऐसी गाड़ी की तलाश कर रहे हैं, जिसे खरीदकर न सिर्फ आराम के साथ सफर पूरा किया जा सके बल्कि सुरक्षा, भरोसा और बेहतर माइलेज भी मिल पाए तो आप टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड को खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आपको ज्‍यादा बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और डीजल इंजन का विकल्‍प चाहिए तो फिर बाजार में मौजूद अन्‍य विकल्‍पों पर विचार किया जा सकता है।