Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज लॉन्‍च होगी 2025 Yezdi Adventure बाइक, क्‍या इंजन सहित डिजाइन में हो सकते हैं बदलाव? किस कीमत पर हो सकती है लॉन्‍च

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 09:05 AM (IST)

    2025 Yezdi Adeventure Bike Launch भारतीय बाजार में Yezdi की ओर से आज Yezdi Adventure के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया जाएगा। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। किस तरह के फीचर्स इंजन के साथ इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च के बाद बाइक को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। बाजार में इसको किन बाइक्‍स से चुनौती मिल सकती है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    2025 Yezdi Adventure बाइक को आज लॉन्‍च किया जाएगा। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में कई तरह की बाइक्‍स को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। ऑफ रोडिंग और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए बाइक सेगमेंट में Yezdi की ओर से भी बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से आज औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में 2025 Yezdi Adventure बाइक को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इस एडवेंचर बाइक में किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। किस तरह के फीचर्स और इंजन के साथ इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। इस बाइक को किन बाइक्‍स से चुनौती मिलती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगी 2025 Yezdi Adventure बाइक

    2025 Yezdi Adventure बाइक को भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर आज लॉन्‍च कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से इसमें कई अपडेट्स किए जाएंगे। निर्माता की ओर से इस बाइक को मई 2025 में लॉन्‍च किया जाना था, लेकिन भारत-पाकिस्‍तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति के कारण इसका लॉन्‍च टाल दिया गया था।

    क्‍या हो सकते हैं बदलाव

    जानकारी के मुताबिक बाइक में कॉस्‍मैटिक के साथ ही मामूली मैकेनिकल बदलाव किए जा सकते हैं। इस बाइक में नई हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, सीट में बदलाव के साथ ही नई कलर स्‍कीम और ग्राफिक्‍स को दिया जा सकता है। जिससे बाइक देखने में काफी आकर्षक लगेगी।

    इंजन में भी हो सकते हैं बदलाव

    निर्माता की ओर से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसके इंजन में भी मामूली बदलाव किए जा सकते हैं। मौजूदा बाइक के 334 सीसी इंजन की ट्यूनिंग को बेहतर किया जा सकता है, साथ ही इसमें वाइब्रेशन को भी कम किया जा सकता है और बाइक को एडवेंचर बाइक के लिए बेहतर बनाया जा सकता है।

    मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

    Yezdi Adventure बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और USB टाइप-C चार्ज पोर्ट के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। इसके साथ ही इसमें तीन ABS मोड्स रोड, रेन और ऑफ-रोड दिया जाता है। 2025 Yezdi Adventure में कुछ और बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है, जिससे बाइक ज्‍यादा बेहतर हो सकती है।

    कितनी हो सकती है कीमत

    मौजूदा बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये के बीच है। लेकिन 2025 Yezdi Adventure बाइक में अपडेट के बाद कीमत में भी मामूली बढ़ोतरी की जा सकती है।