Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSA Bantam 350 हुई पेश; कई बेहतरीन फीचर्स से है लैस, Hunter 350 को देगी कड़ी टक्कर

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 08:57 PM (IST)

    BSA ने अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल Bantam 350 पेश की है जो Jawa 42 FJ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। 334cc का इंजन 29.17 PS पावर और 29.62 Nm टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है। डिजाइन जावा बाइक से अलग है लेकिन रोडस्टर डिजाइन बरकरार है। इसमें एलईडी हेडलाइट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बार-एंड मिरर हैं। इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के आसपास होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    BSA Bantam 350 सबसे सस्ती मोटरसाइकिल हुई पेश

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। BSA ने अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल Bantam 350 को पेश किया है। यह एक रोडस्टर बाइक है, जो Jawa 42 FJ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसे यूनाइटेड किंगडम में पेश किया गया है। कंपनी 1940 के दशक में Bantam के नाम से, लेकिन अलग-अलग इंजन कैपेसिटी के साथ 2-स्ट्रोक बाइक बनाती थी। BSA बैंटम 350 अनिवार्य रूप से पुरानी बाइक्स का मॉर्डन वर्जन है। इस नए राइडर्स को अट्रैक्ट करने के लिए लाया गया है। BSA का स्वामित्व क्लासिक लीजेंड्स के पास है, जिसके पास जावा और येज्दी भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSA Bantam 350 का इंजन

    इसमें 334cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 29.17 PS की पावर और 29.62 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके इंजन पर BSA लोगो दिया गया है। इसकी खास बात यह है कि जावा में ट्विन एग्जॉस्ट के बजाय इसमें ब्लैक-आउट सिंगल एग्जॉस्ट दिया गया है। स्टब्बी एग्जॉस्ट डिजाइन हमारी राय में काफी अच्छा दिखता है और यह बाइक को कॉम्पैक्ट बनाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by BSA Motorcycles UK 🏍 (@bsa.uk)

    BSA Bantam 350 का डिजाइन

    Jawa बाइक की तुलना में बॉडीवर्क अलग लगता है, लेकिन यह अभी भी सरल रोडस्टर डिजाइन को बरकार रखता है। इसमें गोलाकार एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सरल सिंगल-पीस सीट, बार-एंड मिरर के साथ चौड़े हैंडलबार का इस्तेमाल किया गया है। इसमें राइडिंग पोजीशन सीधी होने की उम्मीद है, लेकिन थोड़ी आगे की ओर झुकी हुई होगी। इसमें एक टेलीस्कोपिक फोर्क (BSA में गैटर्ड), ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर, स्ट्रीट टायरों के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं।

    कितनी होगी कीमत?

    BSA Bantam 350 को यूके में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से मुकाबला करते हुए देखा जाएगा। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अच्छी खासी उपस्थिति है। हंटर 350 की कीमत GBP 3,899 (लगभग 4.51 लाख रुपये) से शुरू होती है, इसलिए यदि BSA इसे उसी रेंज में कीमत इसे ला सकती है।

    यह भी पढ़ें- TVS मोटर कंपनी का बड़ा प्लान Norton की 4 नई मोटरसाइकिलें जल्द होंगी लॉन्च!

    comedy show banner
    comedy show banner