Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Speed 400 और Scrambler 400x को खरीदना हुआ महंगा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 09:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में Triumph की ओर से 400 सीसी सेगमेंट में कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ दो बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से दोनों बाइक्‍स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। Triumph Speed 400 और Scrambler 400x को खरीदना अब कितना महंगा हो गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Triumph की Speed 400 और Scrambler 400x बाइक्‍स की कीमतों को बढ़ाया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रिटिश दो पहिया वाहन निर्माता Triumph की ओर से भारत में Speed 400 और Scrambler 400x को 400सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इन दोनों बाइक्‍स की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से कीमत बढ़ाने के बाद इन बाइक्‍स को खरीदना कितना महंगा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph ने बढ़ाई कीमत

    ट्रॉयम्‍फ की ओर से भारतीय बाजार बजाज के साथ मिलकर कुछ बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। जिनमें 400सीसी सेगमेंट में Speed 400 और Scrambler 400x जैसी बाइक्‍स शामिल हैं। अब कंपनी की ओर से इन बाइक्‍स की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। फिलहाल कीमत बढ़ाने को लेकर कोई कारण नहीं दिया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बढ़ती इनपुट कॉस्‍ट और मुद्रास्‍फीति के कारण ऐसा किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar 125 Vs Honda Shine 125: 125 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

    कितनी हुई महंगी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इन दोनों ही बाइक्‍स की कीमत में 1500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी की Speed 400 बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 2.34 लाख रुपये है। जबकि Scrambler 400x को 2.64 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    कितना दमदार इंजन

    कंपनी की ओर से इन दोनों ही बाइक्‍स में 398 सीसी का इंजन दिया जाता है। स्‍पीड 400 और स्‍क्रैम्‍बलर 400एक्‍स में इस इंजन से 40 पीएस की पावर और 37.5 न्‍यूनटन मीटर का टॉर्क मिलता है। दोनों ही बाइक्‍स में छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया जाता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    ट्रॉयम्‍फ की ओर से स्‍क्रैम्‍बलर 400एक्‍स और स्‍पीड 400 में एनालॉग स्‍पीडोमीटर, एबीएस, 13 लीटर फ्यूल टैंक, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइट्स, डीआरएल, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, राइड बाय वायर थ्रॉटल, 17 और 19 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, 43 एमएम के यूएसडी फॉर्क्‍स जैसे कई फीचर्स को दिया जाता है।

    comedy show banner
    comedy show banner