Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cars Price Hike New Year: जनवरी 2023 से इन ब्रांड्स की गाड़ियों की बढ़ जाएंगी कीमतें

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2022 01:50 PM (IST)

    किआ मारुति सुजुकी टाटा और ऑडी ने जनवरी 2023 से अपने सभी मॉडल रेंज में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। सभी कार निर्माताओं ने बढ़ोतरी के पीछे प्रमुख कारण कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि का हवाला दिया है।

    Hero Image
    इन कंपनियों ने जनवरी 2023 से गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नया साल आने में महज कुछ ही दिन बाकी है। साल 2022 में गाड़ियों के कई बार दाम बढ़ें हैं, और डिस्काउंट भी दिए गए है। साल 2023 की शुरूआत में कुछ कंपनियां अपने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी हैं। जिसमें मारुति, किआ, ऑडी जैसी लोकप्रिय ब्रांड्स के नाम शामिल हैं। अगर आप भी अगले साल नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जानिए कितने महंगी पड़ेंगी ये गाड़ियां।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किआ, मारुति सुजुकी, टाटा और ऑडी ने जनवरी 2023 से अपने सभी मॉडल रेंज में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। सभी कार निर्माताओं ने बढ़ोतरी के पीछे प्रमुख कारण कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि का हवाला दिया है।

    मारुति सुजुकी

    मारुति सुजुकी ने पुष्टि की है कि वह अपने पूरे मॉडल लाइन-अप की कीमतों में वृद्धि करेगी, हालांकि मॉडल के आधार पर बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के अलावा, मारुति सुजुकी ने कहा है कि कीमतों में बढ़ोतरी सरकार की नियामक आवश्यकताओं के कारण भी है जिसने लागत दबाव बढ़ा दिया है। वर्तमान में, मारुति सुजुकी की लाइन-अप में ऑल्टो, ऑल्टो के 10, बलेनो, ब्रेज़ा, सेलेरियो, सियाज़, डिजायर, ईको, एर्टिगा, ग्रैंड विटारा, इग्निस, एस-प्रेसो, स्विफ्ट, वैगन आर और एक्सएल6 शामिल हैं।

    टाटा मोटर्स

    अगले साल से टाटा मोटर्स की गाड़ियों को खरीदना महंगा पड़ सकता है। कंपनी का कहना है कि वाहन निर्माण में लगले वाली मैटेरियल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है, यही वजह है कि जनवरी से हमे इसका थोड़ा भार ग्राहकों के जेब पर देना पड़ रहा है। कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के साथ, टाटा यह भी कहता है कि आगामी आरडीई मानदंडों को पूरा करने के लिए अपने वाहनों को अपडेट करने से भी कीमतों में बढ़ोतरी होगी। निर्माता वर्तमान में Altroz, Harrier, Nexon, Nexon EV, Punch, Safari, Tiago, Tiago EV, Tigor और Tigor EV बेचती है।

    किआ इंडिया

    किआ जनवरी 2023 से अपने पूरे मॉडल लाइन-अप की कीमत 50,000 रुपये तक बढ़ाएगी। दक्षिण कोरियाई निर्माता ने बढ़ती कमोडिटी और परिवहन लागत को भी बढ़ोतरी का कारण बताया है, जो 31 दिसंबर के बाद की गई सभी बुकिंग पर लागू होगी। वर्तमान में, इसके पोर्टफोलियो में Carens, Carnival, EV6, Seltos और Sonet शामिल हैं।

    ऑडी

    जर्मन कार निर्माता अपने पूरे लाइन-अप की कीमतों में 1.7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी, वर्तमान में इंडियन मार्केट में कंपनी A4, A6, A8 L, Q3, Q5, Q7, Q8, S5 स्पोर्टबैक, RS 5 स्पोर्टबैक, RSQ8, e-tron, e-tron Sportback और e-tron GT जैसी लग्जरी कारें बेचती है।

    यह भी पढ़ें

    प्रीमियम कारें कितनी सेफ? कहीं साइबर अटैक का खतरा तो नहीं; ऑटो इंडस्ट्री की इस पर क्या है तैयारी

    Suzuki Burgman Street 125 भारतीय बाजार में जल्द ही नए अपडेट के साथ देगी दस्तक, फीचर्स में भी होंगे बदलाव

    comedy show banner