Tata Curvv की नींद उड़ाने आ रही Citroen Basalt X, लॉन्च से पहले जानें किन फीचर्स से होगी लैस?
Citroen ने अपनी Basalt X का टीजर जारी किया है जो कूप-एसयूवी का स्पेशल वर्जन है। C3X के लॉन्च के बाद Basalt X को 5 सितंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें बिना चाबी के एंट्री इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। Basalt X में 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जो 108bhp की पावर देगा। इसकी प्री-बुकिंग 11 हजार रुपये से शुरू हो चुकी है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Citroen ने हाल ही में अपनी आने वाली Basalt X का टीजर जारी किया है। यह कूप-एसयूवी का एक स्पेशल वर्जन होने वाला है। itroen 2.0 रोडमैप के तहत, C3X के लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद Basalt X के लॉन्च की घोषणा की गई है। इसे 5 सितंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कि Citroen Basalt X को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा?
बाहरी और आंतरिक बनावट
Where bold style meets pure driving thrill, made to stand out on every road. Pre-bookings for the New Citroën Basalt X is now open.
Be among the first to make it yours: https://t.co/Of1rWulXwK#BasaltX #PreBookBasaltX #UnthinkableBasalt #NewCitroënBasaltX pic.twitter.com/BjGvI8xwxr
— Citroën India (@CitroenIndia) August 23, 2025
Citroen Basalt का यह नया वेरिएंट C3X की तरह ही अपडेट और बेहतर फीचर्स के साथ आ सकता है। इसमें बिना चाबी के एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, नई अपहोल्स्ट्री और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसके अलावा, कार पर Basalt X का बैज भी दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें दूसरे कॉस्मेटिक बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेंगे। इसका कलर पैलेट और डिजाइन मौजूदा Basalt जैसा ही रहेगा। उम्मीद है कि नई Basalt X को स्टैंडर्ड Basalt से ऊपर, रेंज-टॉपिंग वेरिएंट के रूप में रखा जाएगा, इसलिए इसमें कंपनी के सभी बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं।
Citroen Basalt X का इंजन
इसमें स्टैंडर्ड वर्जन वाला ही 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन ट्रांसमिशन के ऑप्शन के आधार 108bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
कब होगी लॉन्च?
Citroen Basalt X को 5 सितंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू की जा चुकी है। इसे आप 11 हजार रुपये की टोकन राशि देकर बुक सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Citroen C3X vs Tata Punch: दोनों गाड़ियों में से किसे खरीदने पर होगा फायदा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।