क्या खुद को कानून से ऊपर समझता है यह Mahindra Thar मालिक? रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते हुए वीडियो वायरल, हो रही कार्रवाई की मांग
देश में महिंद्रा की ओर से थार को ऑफर किया जाता है। लेकिन यह गाड़ी खरीदने वाले कई तरह से नियम तोड़ने के मामलों में सामने आते हैं। हाल में ही एक और वीडि ...और पढ़ें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में Mahindra की ओर से Thar को एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी को खरीदने के बाद कई लोग गलत तरह से गाड़ी चलाते हैं और कई इस गाड़ी में बैठकर खुद को शहंशाह समझते हैं। हाल में ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें Mahindra Thar में बैठा व्यक्ति गलत दिशा में गाड़ी चला रहा है और इस गाड़ी के गलत फायदे बता रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग किस तरह की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
गलत दिशा में चला रहा Mahindra Thar
महिंद्रा थार को लेकर देशभर में कई लोग गलत तरह से रौब दिखाते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही एक और मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रही है और लोग भी ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
एसयूवी चला रहे व्यक्ति ने कही यह बात
सोशल मीडिया पर Fundamental Invester नाम के अकाउंट से एक वीडियो 11 जनवरी 2026 को पोस्ट की गई है। जिसमें एक व्यक्ति अपनी Mahindra Thar को लेकर गलत दिशा में जाते हुए दिखाई दे रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं वीडियो में वह यह भी बता रहा है कि इस गाड़ी को सिर्फ इसलिए उपयोग किया जा रहा है क्योंकि उसके मुताबिक थार को लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि रॉन्ग साइड चलो। वह बता रहा है कि दूसरे रोड पर जाम लगा हुआ था इसलिए वह रॉन्ग साइड चल रहा है और इसमें कोई दिक्कत नहीं है। न कोई डिपर देगा और न कोई आपसे फालतू बोलेगा, न कोई कुछ कहेगा। यकीन करो भाई 20 लाख रुपये सिर्फ इस बात के दे रखे हैं हमने। कि हां यह ऐसी टोर है कि कोई कुछ नहीं बोलता, कोई कुछ नहीं करता। महिंद्रा थार में बैठकर ये वाली चीज आ जाती है आपके अंदर। ये देखों कंप्लीट हाइवे है, रॉन्ग साइड गाड़ी चल रही है, कोई मतलब नहीं किसी को। कौन है, कहां से आ रहा है कैसे आ रहा है देखो।
वीडियो हो रही वायरल
इस वीडियो को 11 जनवरी 2026 को रात 9:10 मिनट पर पोस्ट किया गया है। जिसके बाद अब तक इसे करीब 46 हजार लोगों ने देखा है और सैंकड़ों लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।
क्या कर रहे मांग
वीडियो पर लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं और यह मांग कर रहे हैं कि गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही कुछ लोग लिख रहे हैं कि
बात यहाँ तक पहुँच गई है कि पिता अपनी बेटियों की शादी उन लड़कों से करना बंद कर रहे हैं जिनके पास महिंद्रा थार जैसी कारें हैं। ऐसे मंदबुद्धि और कम बुद्धि वाले लोग झूठे आत्मसम्मान में डूबे रहते हैं।
वीडियो पोस्ट कर की यह मांग
जिस व्यक्ति ने इस वीडियो को पोस्ट किया है उसने साथ में लिखा है कि जब तक कोई हरियाणा में पंजीकृत इस थार ब्रो की पहचान नहीं कर लेता, तब तक इसे दोबारा पोस्ट करें। कौन है ये लोग. कहां से आते हैं। विडियो पोस्ट करने वाले ने हरियाणा पुलिस और आनंद महिंद्रा को भी टैग किया है।
Repost this until someone identifies this Thar Bro in Haryana Registration 😭😭😭 @police_haryana @anandmahindra
— Fundamental Investor ™ 🇮🇳 (@FI_InvestIndia) January 11, 2026
Kaun hai yeh log. Kahan se aatein hein.#FI pic.twitter.com/gkvcrrp11L

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।