स्वाइपेबल बैटरी के साथ Honda Activa e ने मारी एंट्री, 5 फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाते हैं खास
Honda Activa Electric Features होंडा एक्टिवा ई को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसका डिजाइन काफी सिंपल रखा गया है। इसमें स्वाइपेबल बैटरी का फीचर दिया गया है जिसे आप होंडा के स्वाइपेबल बैटरी स्टेशन पर जाकर बदला जा सकेगा। इसमें TFT डिस्प्ले दिया गया है लेकिन वह टचस्क्रीन नहीं है। इसके साथ ही Honda Activa e को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इसे कई बेहतरी फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। इसे एकदम नया लुक दिया गया है। वहीं, इसमें स्वाइपेबल बैटरी भी दी गई है। होंडा एक्टिवा ई को पांच कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है। हम यहां पर आपको Honda Activa e की ऐसे 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो इसे बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर से खास बनाती हैं। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।
Honda Activa e: डिजाइन
- होंडा एक्टिवा ई का डिजाइन काफी सिंपल रखी गई है। इसमें एप्रन-माउंटेड एलईडी हेडलाइट और हैंडलबार काउल पर एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जिसकी इसके साइड पैनल में कुछ क्रीज और सिल्वर एक्सेंट दिए गए हैं, जबकि फ्लश-फिटिंग पिनियन फुटरेस्ट को एक अच्छा टच दिया गया है।
- इसका टेल सेक्शन काफी अच्छा दिखाई देता है, खासकर एलईडी टेल लाइट क्लस्टर पर डार्क स्मोक इफेक्ट के साथ। इसे पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मैटेलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक है।
Honda Activa e: स्वाइपेबल बैटरी
- इसमें 1.5kWh स्वाइपेबल बैटरी दी गई है, जिसकी कैपेसिटी 3kWh की है। होंडा का दावा है कि उनका यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 102 किमी की दूरी तय कर सकता है। हालांकि, इन बैटरियों को घर पर निकालकर चार्ज नहीं किया जा सकता है। वहीं, इस स्कूटर की बैटरी का चार्ज खत्म होने के बाद आपको होंडा के स्वाइपेबल बैटरी स्टेशन पर जाकर ही बदल या चार्ज कर सकते हैं।
- स्वाइपेबल बैटरी को लेकर होंडा की तरफ से कहना है कि वह इसके कई स्टेशन बनाएगी। हाल के समय में बेंगलुरु में 84 स्वैपिंग स्टेशन को शुरू किया गया है। इस फीचर की वजह से लोगों को अपनी यात्रा की योजना को रेंज और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन तक पहुँच के अनुसार बनानी होगी। इस फीचर की वजह से लोग इसकी बिक्री पर असर पड़ सकता है।
Honda Activa e: TFT डिस्प्ले
टॉप-स्पेक एक्टिवा ई में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट और नेविगेशन के साथ TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले काफी क्रिस्प है। हालांकि, इसका स्क्रीन टचस्क्रीन नहीं है और सेटिंग के जरिए से नेविगेशन करने के लिए आपको हैंडलबार को बाई और टॉगल स्विच का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
Honda Activa e: मोटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्विंग आर्म-माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 6kW का पीक आउटपुट देता है। होंडा दावा कर रही है कि उनका इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 7.3 सेकंड में 0-60kmph की रफ्तार पकड़ सकता है। एक्टिवा ई में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जो इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट है। इसकी टॉप स्पीड 80kmph है।
Honda Activa e: कब शुरू होगी डिलीवरी
फिलहाल होंडा एक्टिवा ई को भारत में पेश किया गया है। जनवरी 2025 में इसकी कीमतों की घोषणा के साथ ही बुकिंग भी शुरू की जाएगी। वहीं, इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 में शुरू होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।