Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa Electric कल होगा भारत में लॉन्‍च, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स के साथ 100 KM के आस-पास की रेंज

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 02:00 PM (IST)

    दो पहिया वाहन निर्माता Honda Motorcycle and Scooters India (HMSI) की ओर से भारतीय बाजार में पहले Electric Scooter के तौर पर Honda Activa Electric को 27 November 2024 को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर में किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। बैटरी में कितने विकल्‍प दिए जा सकते हैं। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Honda Activa Electic को 27 November को लॉन्‍च किया जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Honda की ओर से कई सेगमेंट में स्‍कूटर और बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। यह भी दो पहिया ICE सेगमेंट में ऑफर किए जाते हैं। लेकिन कंपनी की ओर से जल्‍द ही पहले Electric Scooter को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस स्‍कूटर को किस तरह के फीचर्स के साथ 27 November 2024 को लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 November को लॉन्‍च होगा Honda का पहला Electric Scooter

    होंडा मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया (HMSI) की ओर से भारतीय बाजार में 27 November 2024 को पहले Electric Scooter के तौर पर Honda Activa Electric को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Top Scooters: October 2024 में भी स्‍कूटर्स की बिक्री में हुई बढ़ोतरी, Honda, TVS, Suzuki हुईं Top-5 में शामिल

    कैसे होंगे फीचर्स

    होंडा की ओर से अभी तक सोशल मीडिया पर कई टीजर जारी किए गए हैं। जिनमें स्‍कूटर से जुड़ी कुछ जानकारी मिल रही है। हालांकि स्‍कूटर की पूरी जानकारी लॉन्‍च के समय ही मिल पाएगी। लेकिन इसमें एलईडी लाइट्स, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, ड्राइविंग के लिए रेंज के विकल्‍प, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा।

    बैटरी के मिल सकते हैं विकल्‍प

    टीजर के मुताबिक Honda Activa Electric में कंपनी की ओर से बैटरी के विकल्‍प दिए जा सकते हैं। स्‍कूटर को फिक्‍स और रिमूवेबल बैटरी के विकल्‍पों के साथ लाया जा सकता है। इसके साथ ही स्‍कूटर को सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर से ज्‍यादा की रेंज मिल सकती है।

    एक से ज्‍यादा विकल्‍प भी हो सकते हैं लॉन्‍च

    होंडा की ओर से अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि वह 27 November 2024 को कितने वाहनों को लॉन्‍च कर रही है। लेकिन इस बात की संभावना जताई जा रही है कि एक्टिवा के दो वेरिएंट को लाया जा सकता है या फिर कंपनी की ओर से दो वाहनों को लॉन्‍च किया जा सकता है।

    कितनी होगी कीमत

    भारतीय बाजार में एक्टिवा इलेक्ट्रिक को कंपनी की ओर से 90 हजार रुपये से 1.50 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के बीच लॉन्‍च किया जा सकता है। हालांकि लॉन्‍च के समय ही इसकी सही कीमत की जानकारी मिल पाएगी।

    किनसे होगा मुकाबला

    भारतीय बाजार में Honda Activa Electric के अलावा भी कई कंपनियों की ओर से EV स्‍कूटर ऑफर किए जाते हैं। जिनमें TVS iQube, Ola S1, Ather 450x, Rizta, Hero Vida जैसे स्‍कूटर शामिल हैं। ऐसे में एक्टिवा इलेक्ट्रिक को इन सभी स्‍कूटर्स से कड़ी चुनौती मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Honda Activa Electric स्‍कूटर का फिर जारी हुआ टीजर, मिली चार्जिंग पोर्ट की जानकारी, 27 November को होगा लॉन्‍च