Honda Shine 100 DX Vs Hero HF Deluxe Pro: इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट?
Honda Shine 100 DX Vs Hero HF Deluxe Pro होंडा ने Honda Shine 100 DX पेश की है जिसकी कीमत 1 अगस्त 2025 को घोषित होगी अनुमानित कीमत 72000 रुपये है। वहीं Hero HF Deluxe Pro भी लॉन्च हुई है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 73550 रुपये है। Honda Shine 100 DX में 98.98 cc का इंजन है जबकि Hero HF Deluxe Pro में 97.2cc का इंजन है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में Honda Shine 100 DX को पेश किया गया है, जो कई नए फीचर्स से लैस है। हालांकि इसकी कीमत की घोषणा 1 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 72,000 रुपये होने की उम्मीद है। इसके साथ ही भारत में Hero HF Deluxe Pro को लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 73,550 रुपये है। यह दोनों बाइक एक-दूसरे को टक्कर देते हुए दिखाई देंगी। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों मोटरसाइकिल (Honda Shine 100 DX Vs Hero HF Deluxe Pro) की इंजन, फीचर्स और परफॉर्मेंस की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि कौन सी बाइक बेहतर है?
Honda Shine 100 DX Vs Hero HF Deluxe Pro: इंजन
- Honda Shine 100 DX में 98.98 cc का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.28bhp की पावर और 8.04Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें साइलेंट स्टार्ट फीचर दिया गया है। इसमें ACG (ऑल्टरनेटिंग करंट जेनरेटर) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो पारंपरिक शोर करने वाले स्टार्टर मोटर की जरूरत को खत्म करता है। इसके साथ ही इसमें इंजन किल-स्विच और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ फीचर भी दिया गया है, जो साइड स्टैंड बाहर होने पर इंजन को स्टार्ट नहीं होने देता है।
- Hero HF Deluxe Pro में 97.2cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 7.9bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें i3S (आइडल स्टार्ट-स्टॉप) तकनीक दी गई है, जो ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन को आइडल मोड में ऑटोमैटिक बंद कर देती है और क्लच को दबाने पर फिर से इंजन को स्टार्ट कर देता है। यह फीचर शहर की स्टॉप-गो ट्रैफिक में माइलेज बढ़ाने में मदद करता है, जिससे बाइक को चलाने की लागत कम होती है।
Honda Shine 100 DX Vs Hero HF Deluxe Pro: डिजाइन
- Honda Shine 100 DX में 5-स्टेप बिडायरेक्शनल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जो सवारी को आरामदायक बनाते हैं। इसका डिजाइन मॉडर्न और मजबूत दिया गया है, जिसमें फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट को एक सीध में दिया गया है।
- Hero HF Deluxe Pro में LED हेडलैंप दिया गया है, जो इसे रात में बेहतर रोशनी और मॉडर्न लुक देता है। इसका LED हेडलैंप इसे थोड़ा स्टाइलिश बनाता है।
- दोनों बाइकों में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम है, जो देश के सुरक्षा नियमों के अनुसार है। डिजाइन में HF डीलक्स प्रो का LED हेडलैंप इसे थोड़ा स्टाइलिश बनाता है, जबकि शाइन 100 DX का फोकस आराम और स्थिरता पर है।
Honda Shine 100 DX Vs Hero HF Deluxe Pro: फीचर्स
- Honda Shine 100 DX में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें रियल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और क्लॉक जैसी जानकारी मिलती है। इसके अलावा, इंजन किल-स्विच और साइड स्टैंड कटऑफ जैसे सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं।
- Hero HF Deluxe Pro में फुल-LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और टेल-टेल लाइट्स की जानकारी मिलती है। इसमें Shine 100 DX की तरह माइलेज इंडिकेटर नहीं दिया गया है। इसमें i3S तकनीक और USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिससे बाइक राइड के दौरान स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है।
- फीचर्स की दृष्टि से, Shine 100 DX की रिच कंसोल इसे तकनीकी रूप से बेहतर बनाती है, जबकि HF Deluxe Pro का LED हेडलैंप और i3S इसे माइलेज और मॉडर्निटी में आगे लेकर चला जाता है।
यह भी पढ़ें- Honda CB125 Hornet vs Hero Xtreme 125R: इंजन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।