Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    January 2025 में Hero और Honda लाएंगी चार नए स्‍कूटर, दो Electric Scooter भी शामिल, जानें कब होंगे लॉन्‍च

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 10:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में हर महीने बड़ी संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें Scooter सेगमेंट का भी बड़ा योगदान होता है। इसी को देखते हुए Hero और Honda की ओर से January 2025 में चार नए स्‍कूटर्स को लाया जा सकता है। दोनों कंपनियों की ओर से किस सेगमेंट में किस स्‍कूटर को लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    होंडा और हीरो के कौन से स्‍कूटर्स को जनवरी में किया जाएगा लॉन्‍च। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में हर रोज हजारों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें बड़ा योगदान स्‍कूटर सेगमेंट का भी होता है। कई प्रमुख निर्माताओं की ओर से बेहतरीन फीचर्स और तकनीक के साथ स्‍कूटर्स को ऑफर किया जाता है। Janaury 2025 में भी चार स्‍कूटर्स को बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। जिनमें से दो स्‍कूटर Electric सेगमेंट में लॉन्‍च किए जाएंगे। इनको कब तक बाजार में लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Destini 125

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारतीय बाजार में प्रीमियम स्‍कूटर सेगमेंट में Hero Destini 125 की बिक्री की जाती है। लेकिन कंपनी की ओर से इसके नए वर्जन को इस महीने में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा। सितंबर 2024 में इसे पेश कर दिया गया था। इसमें 124.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे इसे नौ बीएचपी की पावर और 10.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 82 से 88 हजार रुपये के आस-पास हाे सकती है।

    यह भी पढ़ें- 3.30 लाख में Kawasaki लाई ऑफ-रोडिंग का नया किंग KLX 230! टूटी सड़क हो या चिकनी रोड हर जगह चलेगी स्मूद

    Hero Xoom 125R

    हीरो मोटोकॉर्प की ओर से दूसरे स्‍कूटर के तौर पर Hero Xoom 125R को भी इसी महीने लॉन्‍च किया जा सकता है। इस स्‍कूटर को कंपनी की ओर से 2023 में EICMA के दौरान शोकेस भी किया गया था। इसमें भी आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन के साथ बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है। इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत भी 85 से 90 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है।

    Honda Activa e

    होंडा की ओर से जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी के दौरान पहले Electric Scooter के तौर पर Activa e को लॉन्‍च किया जाएगा। स्‍कूटर को 17 नवंबर 2024 को एक कार्यक्रम के दौरान पेश किया गया था और इसके लिए बुकिंग को भी एक जनवरी 2025 से शुरू कर दिया गया है।

    Honda QC1

    होंडा की ओर से दूसरे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर Activa e के साथ QC1 को भी पेश किया गया था। साथ ही इस स्‍कूटर के लिए कंपनी ने एक जनवरी 2025 से बुकिंग शुरू कर दी है। Honda QC1 स्‍कूटर को फिक्‍स बैटरी के साथ लाया गया है। इसे भी 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच भारत मोबिलिटी 2025 में ही लॉन्‍च किया जाएगा। होंडा अपने दोनों स्‍कूटर्स की डिलवरी को भी फरवरी 2025 से शुरू कर देगी।

    यह भी पढ़ें- 2024 Hero Destini 125 First Ride Review: कैसा है नया हीरो डेस्टिनी 125, खरीदने का मन बना रहे हैं तो पढ़े लें ये खबर