Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Army करती है रूस-यूक्रेन की खास ऑफ रोडर गाड़ियों का इस्तेमाल, हर मुश्किल कर देती है आसान

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:22 PM (IST)

    उत्तर भारत में बाढ़ के कारण हुए संकट में दो खास गाड़ियाँ लोगों की मदद कर रही हैं। पहली ATOR N1200 जिसे भारतीय सेना में कप‍िध्‍वज के नाम से जाना जाता है को जसकीरत सिंह नागरा की कंपनी ने बनाया है। यह पानी कीचड़ और बर्फ में चलने में सक्षम है। दूसरी गाड़ी Avtoros Shaman 8x8 है जो साइबेरिया की बर्फ और पानी में चल सकती है।

    Hero Image
    रूस की Avtoros Shaman 8x8 और यूक्रेन की ATOR N1200

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। हाल के समय में उत्तर भारत के कई जिलों में भीषण बाढ़ के हालात बने हुए है। बाढ़ की वजह से इन जगहों पर जनजीवन को बुरी तरह प्रभावितल हुआ है। सरकार, एनडीआरएफ और सेना बड़े पैमाने पर बचाव कार्य में जुटी हैं। इस संकट की घड़ी में एक खास गाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अपने विशाल टायरों और पानी व कीचड़ में चलने की क्षमता के कारण, इस वाहन ने सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने में मदद की है। यहां तक कि इसने पंजाब के अमृतसर के अजनाला में एक चार दिन के नवजात शिशु की जान भी बचाई। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जिसमें विशालकाय टायर वाली गाड़ी को दिखाया गया है। आइए इन दोनों ही गाड़ियों के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है यह ATOR N1200?

    • इस वाहन का इस्तेमाल पंजाब में आई भीषण बाढ़ से लोगों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है। इसे पंजाबी उद्योगपति जसकीरत सिंह नागरा की कंपनी JSW गेको मोटर्स ने यूक्रेनी इंजीनियरों के साथ मिलकर बनाया है । चंडीगढ़ में बनने वाली इस गाड़ी को भारतीय सेना में कप‍िध्‍वज (Kapi dhvaj) के नाम से जाना जाता है। यह लद्दाख और सियाचिन जैसे दुर्गम इलाकों में सेना के ऑपरेशन को बेहतर बनाती है। इसे 2024 में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भी दिखाया गया था ।
    • इस वाहन को पानी, बर्फ, कीचड़ और पहाड़ों में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकें, इसके लिए तैयार किया गया है। इसका इस्तेमाल पंजाब की बाढ़ के अलावा, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और उत्तराखंड में भी आपदा राहत कार्यों में किया जाता है।
    • ATOR N1200 की सबसे बड़ी खासियत इसके बेहद कम दबाव वाले टायर हैं, जो इसे पानी, रेत, कीचड़, जंगल और बर्फ पर आसानी से चलने में मदद करते हैं । इसकी नाव जैसी चेसिस इसे पानी पर तैरने में सक्षम बनाती है, जबकि एक आंतरिक प्रणाली से टायरों में हवा के दबाव को जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है । परीक्षणों से यह भी पता चला है कि यह समुद्री जल में भी चल सकती है, जिससे तटीय और समुद्री अभियानों के लिए इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है ।

    क्या है रशियन मेड Avtoros Shaman 8x8?

    View this post on Instagram

    A post shared by Auto Journal India (@autojournal_india)

    • सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक बड़ी सी गाड़ी सड़कों पर चलकी हुई दिखाई दे रही है। इसे बड़े वाहन का नाम Avtoros Shaman 8x8 है। यह भी एक ऑफरोडर है जो साइबेरिया की बर्फ और पानी में चल सकता है । इसका नाव के आकार का फ्रेम प्रति मिनट 200 लीटर तक पानी बाहर निकाल सकता है ।
    • Avtoros Shaman 8x8 की लंबाई 6,300mm, 2,500 mm चौड़ाई और 2,700 mm की ऊंचाई है। Avtoros Shaman 8x8 में कम दबाव वाले टायर हैं, जिन्हें कॉकपिट स्विच के जरिए एडजस्ट किया जा सकता है। 4,800 किलोग्राम वजनी इस रूसी वाहन का ग्राउंड क्लीयरेंस 450mm है।
    • Avtoros Shaman 8x8 में एक इवेको 3.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 146 bhp और 352 Nm जनरेट करता है। इस गाड़ी में एक अनोखा स्टीयरिंग सिस्टम भी है। जिसमें तीन मोड दिए गए हैं, जो तेज गति से यात्रा के लिए फ्रंट एक्सल स्टीयरिंग, तेज मोड़ के लिए रियर एक्सल स्टीयरिंग और एक क्रैब मोड जो गाड़ी को साइड में घुमाने में सक्षम बनाता है।