Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Longbow की नई Speedster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार ने बदली सोच, अब तक की सबसे हल्की EVs में से एक, 443 km तक का रेंज

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 12:22 PM (IST)

    ब्रिटेन की नई कंपनी लॉन्गबो ने अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Longbow Speedster लॉन्च की है, जिसका वजन 900 किलो से कम है। यह अब तक की सबसे हल्की ईवी मा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    900 किलो से कम वजन वाली सबसे हल्की इलेक्ट्रिक कार Longbow Speedster लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। इलेक्ट्रिक कारों को लेकर लोगों के मन में आम धारणा रहती है कि यह भारी होती हैं। इसके पीछे की वजह बड़ी बैटरी, मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर और सेफ्टी फीचर्स होते हैं। ब्रिट्रेन की नई ऑटोमोबाइल कंपनी Longbow ने ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाई है, जिसका वजन 900 किलो से कम है। इसके साथ ही यह कार अब तक की सबसे हल्की कार भी बन गई है। इस इलेक्ट्रिक कार नाम Longbow Speedster है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह एक हल्की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के तौर पर सामने आई है, जो परफॉर्मेंस और रेंज दोनों के मामले में बेहतर है।

    कॉन्सेप्ट नहीं, कर दी पूरी कार लॉन्च

    Longbow के को-फाउंडर Daniel Davey ने लॉन्च इवेंट के दौरान साफ कहा कि कंपनी का फोकस “ऐसी कारें दिखाना नहीं है जो बस देखने में अच्छी लगें। उनके मुताबिक यह कार पूरी तरह असल में मौजूद और तैयार है। यह बात इसलिए अहम है क्योंकि कई नई कंपनियां पहले आकर्षक कॉन्सेप्ट दिखाती हैं, लेकिन प्रोडक्शन तक पहुंचने में समय लग जाता है। Longbow का दावा है कि उसने अप्रैल 2025 में जो कहा था कि साल के अंत से पहले इसे पेश कर दिया जाएगा।

    Screenshot 2026-01-16 114759

    कंपनी का लक्ष्य हल्की स्पोर्ट्स कारें बनाना

    कंपनी का लक्ष्य ऐसी स्पोर्ट्स कारें बनाना है जिनका वजन 2,200 पाउंड (करीब 998 किलो) से कम हो। खास तौर पर Speedster के लिए Longbow का टारगेट वजन करीब 1,970 पाउंड (करीब 895 किलो) रखा गया है। यह किसी भी EV के लिहाज से बेहद कम माना जा सकता है।

    Screenshot 2026-01-16 121318

    443 किमी की रेंज

    Speedster के बारे में बताया गया है कि इसकी अनुमानित रेंज 275 मील (443 किमी) हो सकती है। एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के लिए जो वजन में बेहद हल्की है, यह रेंज काफी उल्लेखनीय मानी जाएगी। कंपनी केवल बड़ी बैटरी के दम पर रेंज नहीं निकालना चाहती, बल्कि वजन कम करके एफिशिएंसी बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।

    Screenshot 2026-01-16 121349

    फिलहाल इस कार के इलेक्ट्रिक मोटर या बैटरी की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इतना स्पष्ट है कि Longbow इन-हाउस यूनिट्स की बजाय ऑफ-द-शेल्फ (पहले से उपलब्ध) कंपोनेंट्स का इस्तेमाल कर रही है।

    Longbow-Speedster-5-w

    70 एक्सपर्ट्स की मेहनत से बनी कार

    इस प्रोजेक्ट में कुल 70 लोगों ने योगदान दिया है। Longbow ने इस मेहनत को सम्मान देने के लिए कार के अंदर एक ब्रास (पीतल) की प्लेट लगाई है, जिस पर इन सभी लोगों के नाम दर्ज हैं। यह सिर्फ एक डेकोरेशन नहीं लगता, बल्कि यह दिखाता है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट को ह्यूमन-क्राफ्ट और टीमवर्क से जोड़कर पेश करना चाहती है।

    b3ebedb8899c05ba5e8a7671b6000b51

    कितनी है कीमत

    Longbow Speedster को कंपनी सिर्फ 150 गाड़ियां ही बनाएगी। इसकी कीमत 84,995 यूरो (1.3 करोड़ रुपये) है। कंपनी अपनी Speedster को लो-वॉल्यूम, हाई-वैल्यू सेगमेंट में पोजिशन कर रही है। यहां पर एक्सक्लूसिविटी भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है जितनी परफॉर्मेंस।

    Longbow-Speedster-3-w

    डिजाइन क्लासिक और मॉडर्न का कॉम्बिनेशन

    Longbow Speedster के डिजाइन को Chris Gould ने ओवरसी किया है, जो इंग्लैंड के रॉयल लीमिंगटन स्पा में स्थित डिजाइन सर्विस फर्म AVANT के डायरेक्टर हैं। इसके रियर में ग्रेसफुल कर्व्स दिया गया है। फ्रंट एक सिंपल, साफ ग्राफिक के साथ डिफाइन किया गया है। सब कुछ UK में ही किया जाएगा। Tapscott के मुताबिक, हल्की स्पोर्ट्स कार बनाने के लिए UK आज भी दुनिया के सबसे मजबूत स्थानों में से एक है, खासकर लो-वॉल्यूम लेकिन हाई-वैल्यू प्रोडक्ट्स के लिए।