Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XEV 9S को घर लाने का सुनहरा मौका, शुरू हो गई बुकिंग, कैसे हैं फीचर्स, रेंज और कितनी है कीमत

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 10:01 AM (IST)

    महिंद्रा की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से Mahindra XEV 9S को इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कुछ समय पहले लॉ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वाहन निर्माता महिंद्रा की ओर से कुछ समय पहले ही इलेक्‍ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में Mahindra XEV 9S को लॉन्‍च किया गया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी के लिए आज से औपचारिक तौर पर बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। कितने रुपये में एसयूवी को बुक करवाया जा सकता है। किस तरह के फीचर्स, रेंज के साथ इसे ऑफर किया गया है। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    शुरू हुई बुकिंग

    Mahindra XEV 9S के लिए आज से औपचारिक तौर पर बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसके लिए सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू कर दी गई है। अब इस एसयूवी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक करवाया जा सकता है।

    कब होगी डिलीवरी

    जानकारी के मुताबिक एसयूवी को अभी बुक करवाया जा सकता है। जिसके बाद इसकी डिलीवरी को 23 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा।

    कैसे हैं फीचर्स

    निर्माता की ओर से एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इस एसयूवी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8295 चिपसेट़ ऑटोपार्क असिस्ट़ वीडियो कॉलिंग सपोर्ट़ VisionX AR HUD, Secure360 सर्विलांस सिस्टम, एडवांस्ड ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, कार्पेट लैंप, इंटेलिजेंट अडैप्टिव सस्पेंशन, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर, सात एयरबैग, लेवल 2+ ADAS (5 रडार + 1 कैमरा), एकूस्टिक लैमिनेटेड ग्लास, फ्रंट + रियर डुअल वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड को-ड्राइवर सीट (पावर बॉस मोड), वेंटिलेटेड सेकंड-रो सीट, सॉफ्ट-रैप्ड डैशबोर्ड व डोर ट्रिम, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन सिस्टम (Dolby Atmos) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    कितनी है रेंज

    महिंद्रा की ओर से इस एसयूवी में 59 kWh, 70 kWh और 79 kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। जिससे इसे 521, 600, 679 किलोमीटर तक की एमआईडीसी रेंज मिल सकती है। इसमें लगी मोटर से इसे 231, 245 और 286 हॉर्स पावर के साथ 380 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 

    कितनी है कीमत

    महिंद्रा की ओर से इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 19.95 लाख रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 29.45 लाख रुपये है।