Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    June 2025 में Maruti की गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर, Wagon R पर 1.05 लाख की छूट

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 06:00 AM (IST)

    Maruti Cars Discounts Offers मारुति सुजुकी जून 2025 में अपनी एरिना कारों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है जिसमें Wagon R पर सबसे ज़्यादा छूट है। Alto K10 पर 67100 रुपये तक S-Presso पर 62100 रुपये तक और Celerio पर 67100 रुपये तक की छूट मिल रही है। Swift पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है जबकि Brezza पर 45000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

    Hero Image
    जून 2025 मारुति एरिना कारों पर बंपर डिस्काउंट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जून 2025 में मारुति अपनी एरिना कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस डिस्काउंट ऑफर में नकद छूट, एक्सचेंज और अपग्रेड बोनस, स्क्रैपेज बोनस, साथ ही कॉर्पोरेट छूट तक शामिल है। जून 2025 में मारुति की Wagon R पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं कि Maruti की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Alto K10

    जून 2025 में Alto K10 पर 67,100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑल्टो K10 के AMT वैरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके मैनुअल और CNG वैरिएंट पर 35,000 रुपये तक की कम नकद छूट के साथ 62,100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। भारत में Alto K10 को  4.23 लाख रुपये से लेकर 6.20 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।

    Maruti S-Presso

    जून 2025 में S-Presso पर कुल 62,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके पेट्रोल मैनुअल और सीएनजी ट्रिम्स पर 57,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 0,000 रुपये तक की नकद छूट भी शामिल है। भारत में S-Presso को 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये की कीमत के बीच ऑफर किया जाता है।

    Maruti Wagon R

    जून 2025 में Wagon R पर 1.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह छूट पुरानी वैगन आर पेट्रोल-एएमटी वेरिएंट पर मिल रही है, जिसमें डुअल एयरबैग दिया गया है। नई Wagon R पर 40,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है। नई वैगन आर के पेट्रोल-मैनुअल और एएमटी वेरिएंट पर 95,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। भारत में Maruti Wagon R को 5.64 लाख रुपये से 7.35 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।

    Maruti Celerio

    जून 2025 में Celerio पर 67,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके पेट्रोल AMT वेरिएंट पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। पेट्रोल मैनुअल और CNG ट्रिम पर  62,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है। भारत में Maruti Celerio को 5.64 लाख रुपये से लेकर 7.37 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।

    Maruti Swift

    जून 2025 में Maruti Swift पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके Vxi, Vxi(O), Zxi और Zxi Plus ट्रिम के मैनुअल वर्जन पर 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ब्लिट्ज एडिशन वेरिएंट पर कुल 75,000 रुपये की छूट मिल रही है। साथ ही 50,355 रुपये तक की कीमत वाली स्पेशल एक्सेसरीज भी मिल रही है। भारत में Maruti Swift को 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।

    Maruti Brezza

    जून 2025 में Maruti Brezza पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट इसके Zxi और Zxi प्लस वेरिएंट पर मिल रहा है। ब्रेजा CNG पर केवल 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। अर्बानो एडिशन के Lxi वेरिएंट पर 25,000 रुपये और 25,000 रुपये की छूट पर 42,000 रुपये की एक्सेसरीज किट दी जा रही है। अर्बानो एडिशन के Vxi वेरिएंट पर 18,500 रुपये की एक्सेसरीज किट 10,000 रुपये में दी जा रही है। Maruti Brezza की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है।

    Maruti Ertiga

    जून 2025 में Maruti Ertiga पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह छूट भी केवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर मिल रहा है। Maruti Ertiga की कीमत 8.97 लाख रुपये से 13.26 लाख रुपये के बीच है।

    Maruti Eeco

    जून 2025 में Maruti Eeco पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके सीएनजी और ईको कार्गो (पेट्रोल और सीएनजी दोनों) पर कुल 40,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके एम्बुलेंस वर्जन पर केवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। भारत में Maruti Eeco की एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये से 6.70 लाख रुपये के बीच है।

    यह भी पढ़ें- June 2025 में Renault Cars पर बंपर डिस्काउंट ऑफर, गाड़ियों पर 80,000 रुपये तक की छूट

    comedy show banner
    comedy show banner