Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maruti E Vitara की जल्द लॉन्चिंग, कल PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी, 100 से ज्‍यादा देशों में होगी एक्‍सपोर्ट

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 01:17 PM (IST)

    Maruti E Vitara देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही पहली इलेक्‍ट्रिक एसयूवी ई विटारा को लॉन्‍च किया जाएगा। इसके पहले पीएम मोदी कल इस एसयूवी को हरी झंडी दिखाएंगे। मारुति कब तक इस एसयूवी को लॉन्‍च कर सकती है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti E Vitara को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी जल्‍द ही अपनी पहली इलेक्‍ट्रिक कार को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। इसके पहले 26 अगस्‍त को पीएम मोदी Maruti Suzuki E Vitara को हरी झंडी दिखाएंगे। सरकार की ओर से इस बारे में क्‍या जानकारी दी गई है। मारुति की ई विटारा को कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti E Vitara को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

    पीएम मोदी मारुति सुजुकी की पहली इलेक्‍ट्रिक एसयूवी Maruti E Vitara को कल हरी झंडी दिखाएंगे। गुजरात के हंसलपुर प्‍लांट में पीएम मोदी का कल दौरा होगा। इस दौरान पीएम मोदी मारुति ई विटारा की प्रोडक्‍शन लाइन की शुरुआत के मौके पर मौजूद रहेंगे।

    सरकार ने दी जानकारी

    सरकार की ओर से औपचारिक तौर पर पीएम मोदी के दौरे की जानकारी दी गई है। एक बयान जारी कर बताया गया है कि 26 अगस्त को, प्रधानमंत्री अहमदाबाद के हंसलपुर में मौजूूद सुजुकी मोटर प्लांट में दो ऐतिहासिक विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। ये ऐतिहासिक पहल भारत के हरित परिवहन के वैश्विक केंद्र के रूप में उभरने को दर्शाती है और साथ ही मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को भी आगे बढ़ाती है।

    मेक इन इंडिया की सफलता के एक प्रमुख उदाहरण के रूप में, प्रधानमंत्री सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) "ई विटारा" का उद्घाटन करेंगे और हरी झंडी दिखाएंगे। इस उपलब्धि के साथ, भारत अब सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहनों का वैश्विक विनिर्माण केंद्र बन जाएगा।

    हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़े कदम उठाते हुए, प्रधानमंत्री गुजरात स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन की शुरुआत के साथ भारत के बैटरी इकोसिस्टम के अगले चरण का भी उद्घाटन करेंगे। तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम, यह संयंत्र घरेलू विनिर्माण और स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को बढ़ावा देगा। इससे अब अस्सी प्रतिशत से अधिक बैटरी का निर्माण भारत में ही किया जाएगा।

    कितने देशों में होगा निर्यात

    मारुति की इस मेड इन इंडिया बीईवी का निर्यात यूरोप और जापान जैसे सौ से ज्‍यादा देशों में किया जाएगा।

    क्‍या है खासियत

    Maruti E Vitara एसयूवी में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिया गया है। वहीं, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स को दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें 49 kWh पैक और 61 kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प मिलेंगे। जिससे इसे 500 किलोमीटर से ज्‍यादा की रेंज मिलेगी।

    कब होगी लॉन्‍च

    फिलहाल पीएम मोदी मारुति की पहली इलेक्‍ट्रिक एसयूवी ई विटारा के प्रोडक्‍शन लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके कुछ समय बाद इस एसयूवी का दुनियाभर में निर्यात किया जाएगा। उम्‍मीद की जा रही है कि मारुति की ओर से इस एसयूवी को अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में भी लॉन्‍च कर दिया जाएगा।