Suzuki E Vitara का Euro NCAP ने किया क्रैश टेस्ट, नतीजों ने बताया कितनी सुरक्षित है एसयूवी
Suzuki E Vitara Crash Test भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई देशों में अपनी कारों को निर्यात किया जाता है। यूरोप में सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti E Vitara का क्रैश टेस्ट किया गया है। टेस्ट के बाद एसयूवी को सुरक्षा के लिए कितने स्टार मिले हैं। व्यस्कों के साथ ही बच्चों के लिए यह कितनी सुरक्षित है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी की ओर से भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों में कारों का निर्यात किया जाता है। सुजुकी की ओर से यूरोप में भी कई कारों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। हाल में ही Euro NCAP की ओर से Suzuki E Vitara का क्रैश टेस्ट किया गया है। क्रैश टेस्ट के बाद सुरक्षा के मामले में एसयूवी को कितने अंक मिले हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Suzuki E Vitara का हुआ क्रैश टेस्ट
सुजुकी की ओर से यूरोप के देशों में ऑफर की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Suzuki E Vitara का हाल में यूरो एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट (Suzuki E Vitara Crash Test) किया गया है।
किस वेरिएंट का हुआ टेस्ट
यूरो एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट के बाद जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक एसयूवी के 61 kWh की क्षमता वाले लेफ्ट हैंड ड्राइव वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया गया है। जिसके बाद आए नतीजों को इस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर लागू किया जा सकता है।
कितने मिले अंक
यूरो एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट के बाद इलेक्ट्रिक एसयूवी को सुरक्षा के लिए औसत चार अंक हासिल हुए हैं। जिसमें व्यस्कों की सुरक्षा के लिए इसे 77 फीसदी अंक मिले हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए 85 फीसदी अंक हासिल हुए हैं। सड़क उपयोग करने वालों के लिए इस एसयूवी को 79 फीसदी और सेफ्टी असिस्ट के लिए 72 फीसदी अंक दिए गए हैं।
टेस्ट में क्या हुआ
व्यस्कों के लिए किए गए क्रैश टेस्ट के दौरान फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में एसयूवी का पैसेंजर कम्पार्टमेंट सुरक्षित रहा। आगे की दोनों सीटों पर बैठे लोगों के घुटनों पर सुरक्षा अच्छी थी। साइड इम्पैक्ट टेस्ट के दौरान भी शरीर के सभी हिस्सों पर अच्छी सुरक्षा पाई गई। एसयूवी को व्यस्कों की सुरक्षा के लिए कुल 40 में से 31 अंक हासिल हुए हैं। जिनमें से फ्रंटल और लेटरल इम्पैक्ट के लिए 32 में से 25, रियर इम्पैक्ट के लिए चार में से 3.9 और रेस्क्यू के लिए चार में से 2.2 अंक हासिल हुए हैं।
बच्चों के लिए कितनी सुरक्षित
क्रैश टेस्ट के बाद आए नतीजों के मुताबिक बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 42 अंक हासिल हुए हैं। छह से 10 साल तक के बच्चों के लिए फ्रंटल, लेटरल इम्पैक्ट में 24 में से 24 अंक मिले। सेफ्टी फीचर के लिए 13 में से छह अंक मिले और सीआरएस इंस्टालेशन चेक में 12 में से 12 अंक हासिल हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।