MG M9 MPV इस तारीख को होने जा रही लॉन्च, कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स से है लैस
JSW MG मोटर इंडिया 21 जुलाई को MG M9 लॉन्च कर सकती है जो प्रीमियम डीलरशिप सिलेक्ट के जरिए बेची जाएगी। इसकी बुकिंग मई 2025 में 51000 की टोकन राशि से शुरू हुई। MG M9 में LED लाइटिंग लग्जरी इंटीरियर प्रेसिडेंशियल सीट्स पैनोरमिक सनरूफ 64-रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और ADAS लेवल 2 जैसे फीचर्स हैं। यह 548km तक की रेंज देती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। JSW MG मोटर इंडिया 21 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी पहली MPV, MG M9 को लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी की पहली ऐसी गाड़ी होने वाली है, जिसे ब्रांड के प्रीमियम डीलरशिप सिलेक्ट के जरिए बेचा जाएगा। मई 2025 में ही 51,000 की टोकन राशि इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है। लॉन्च से पहले, आइए इस शानदार इलेक्ट्रिक MPV MG M9 की सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
MG M9 का डिजाइन
इसमें LED लाइटिंग, फ्रंट में बंपर में एकीकृत हेडलाइट्स दी गई है, जो वाहन के निचले हिस्से में चलने वाली क्रोम ट्रिम से घिरे हुए हैं। इसके अलावा, MPV के निचले हिस्से में एक फॉक्स एयर डाम भी दिया गया है। इसके पीछे की तरफ क्रोम डिटेल्स और टेल लाइट्स दी गई है। टेल लाइट्स एक फुल-चौड़ाई वाली लाइट बार से जुड़ी हैं। यह 5,200mm लंबी, 2,000mm चौड़ी और 1,800mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 3,200mm का है।
MG M9 का इंटीरियर
इसमें काफी लग्जरी इंटीरियर दिया गया है। इसके सेकंड रो में प्रेसिडेंशियल सीट्स है, जो हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ आती है। इसमें फोल्ड-आउट ओटोमन यानी पैर रखने के लिए स्टूल, बॉस मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
MG M9 के फीचर्स
इसमें कई शानदार फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। MG M9 में पैनोरमिक सनरूफ, 64-रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, प्रेसिडेंशियल सीटिंग, 16-तरफा एडजस्टेबल सीटें और वेंटिलेशन और हीटिंग ऑप्शन के साथ 8 मसाज सेटिंग्स देखने के लिए मिलेगी। इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें ADAS लेवल 2, 7 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ESP, TPMS और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलता है। इसे यूरो NCAP और ऑस्ट्रेलियन NCAP क्रैश टेस्ट में पूरी 5-स्टार रेटिंग मिली है।
MG M9 की रेंज
इसमें 90 kWh का बैटरी पैक देखने के लिए मिलेगा। इसमें लगा हुआ मोटर 245hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बैटरी को चार्ज करने के बाद 548km तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। 160kW DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके इसे पूरी तरह चार्ज होने में 90 मिनट लगते हैं। 11kW AC चार्जर से 0 से 100 प्रतिशत तक पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 10 घंटे लगते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।