Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कार में आखिर क्या कुछ है खास, यहां पढ़ें अधिक डिटेल्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 02:06 PM (IST)

    बोल्ड लुक डिजाइन बेहतर स्पेस और फ्यूल एफिशिएंट इंजन के कारण इसे काफी पसंद किया जाता है।वैगनआर की बात करें तो कंपनी के इस बेस मॉडल में 1.0 लीटर के सीरीज इंजन के साथ आती है।भारतीय बाजार में यह कार कुल 4 वेरिएंट में आती है। इसमें LXi VXi ZXi और ZXi+ वेरिएंट मिलता है। वहीं इस कार का LXi और VXi ट्रिम सीएनजी में भी आती है।

    Hero Image
    इस कार की नवंबर में कुल 16,567 यूनिट्स सेल हुई है।

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक मारुति है। मारुति की एक कार जो युवा से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों को काफी पसंद आता है।  हम बात देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार वैगनआर की कर रहे हैं। इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है। ये एक सस्ती हैचबैक कार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बोल्ड लुक डिजाइन, बेहतर स्पेस और फ्यूल एफिशिएंट इंजन के कारण इसे काफी पसंद किया जाता है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार की नवंबर में कुल 16,567 यूनिट्स की सेल की थी। चलिए आपको इस कार से जुड़ी खास डिटेल्स के बारे में बताते हैं जिसके कारण इसे अधिक पसंद किया जाता है।

    Maruti Wagon R माइलेज

    माइलेज की बात करें तो इस कार की माइलेज पेट्रोल में 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर है, वहीं सीएनजी में इस कार का माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति किलो है।

    Maruti WagonR इंजन

    वैगनआर की बात करें तो कंपनी के इस बेस मॉडल में 1.0 लीटर के सीरीज इंजन के साथ आती है। जबकि इसके टॉप मॉडलों में ये 1.2 लीटर इंजन के साथ आती है। 1.0 लीटर इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है।

    Maruti WagonR  फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स ,डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट मिलता है। इस कार का मुकाबला सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से है।

    Maruti WagonR कीमत

    भारतीय बाजार में यह कार कुल 4 वेरिएंट में आती है। इसमें LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ वेरिएंट मिलता है। वहीं इस कार का LXi और VXi ट्रिम सीएनजी में भी आती है। ये कार आराम से आपके बजट में भी आती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

    यह भी पढ़ें-

    पिछले महीने इन Compact SUV की रही सबसे अधिक बिक्री, आपकी फेवरेट गाड़ी का नाम भी शामिल