Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Audi Q3 से 16 जून को उठेगा पर्दा, टीजर में दिखी कार की पहली झलक

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 10:30 AM (IST)

    नई पीढ़ी की Audi Q3 16 जून 2025 को वैश्विक स्तर पर पेश होने वाली है। कंपनी ने इसके लॉन्च से पहले एक टीज़र जारी किया है। टीज़र में कार के बाहरी डिजाइन की झलक मिलती है जिसमें स्लीक A-पिलर और मजबूत फेंडर लाइन्स शामिल हैं। मौजूदा मॉडल में मिलने वाले पारंपरिक हेडलैम्प के बजाय नए मॉडल में हेडलैम्प बम्पर पर देखने को मिलेंगे।

    Hero Image
    नई Audi Q3 ग्लोबल लेवल पर 16 जून को पेश होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई जनरेशन Audi Q3 ग्लोबल लेवल पर 16 जून 2025 को पेश होने वाली है। यह इसकी तीसरी जनरेशन होने वाली है। इसके पेश होने के पहले कंपनी इसका एक टीजर जारी किया है। इसके दूसरी जनरेशन को साल 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था। यह 2018 से ग्लोबर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि नई Audi Q3 में क्या कुछ खास देखने के लिए मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर में क्या दिखा?

    ऑडी ने 2025 Audi Q3 की दो फोटो जारी किया है, यह फोटो इसके बाहर की डिजाइन का है। इसकी पहली फोटो में स्लीक A-पिलर, एक चीजल्ड फ्रंट और मजबूत फेंडर लाइन्स देखने के लिए मिल रही है। वहीं, इसकी दूसरी फोटो में मौजूदा कार में मिलने वाले पारंपरिक सेटअप के बजाय हेडलैम्प अब बम्पर पर देखने के लिए मिले हैं। जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी ने इसके इंटीयरियर के बारे किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है।

    Audi Q3

    कैसी होगी नई Audi Q3?

    हाल की समय में भारत में बिक्री के उपलब्ध Audi Q3 में 2-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स तके साथ जोड़ा गया है। इसे यूके जैसे बाजारों में प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी ऑफर किया जाता है।

    Audi Q3 के फीचर्स

    मौजूदा Audi Q3 में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर्ड फ्रंट सीटें और 180 वाट साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स के अलावा नई जनरेशन में और भी कई लग्जरी सुविधाएं देखने के लिए मिल सकती है। इसे पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है, जो पल्स ऑरेंज, ग्लेशियर व्हाइट, नैनो ग्रे, मिथोस ब्लैक और नवर्रा ब्लू है। इन जनरेशन Q3 को और नए कलर के साथ लाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- 2030 तक Tata Motors लॉन्च करेगी 30 कारें; सात होंगी एकदम नई गाड़ियां, Sierra से लेकर Avinya तक लिस्ट में शामिल

    comedy show banner