Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई GST दर का असर: Jeep की गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती, ₹4.84 लाख तक होंगी सस्ती

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:05 PM (IST)

    भारत सरकार द्वारा GST दरों में सुधार के बाद Jeep ने अपनी SUV लाइनअप की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। 22 सितंबर 2025 से Jeep Compass की कीमत 2.16 लाख रुपये तक और Jeep Meridian का दाम 4.84 लाख रुपये तक कम हो सकता है। Grand Cherokee Jeep की कीमत में 4.50 लाख रुपये तक की कटोती की जा सकती है।

    Hero Image
    Jeep ने की अपनी गाड़ियों की कीमत में ₹4.84 लाख तक की कटौती।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने हाल ही में GST की दरों में सुधार किया है। इन GST की दरों में सुधार के बाद कार निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की है। अब इस लिस्ट में Jeep भी शामिल हो गई है। कंपनी ने GST की दरों में सुधार के बाद अपनी एसयूवी लाइनअप में कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा की है। संशोधित टैक्स ढांचे का पूरा लाभ ग्राहकों को देकर, जीप अपने वाहनों को पहले से कहीं ज्यादा किफायती बना रही है। 22 सितंबर, 2025 से, जीप कंपास (Jeep Compass), मेरिडियन (Meridian), रैंगलर (Wrangler) और ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) की एक्स-शोरूम कीमतों में मॉडल और वेरिएंट के आधार पर कीमत में कमी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep की गाड़ियों की कीमत इनती होगी कम

    मॉडल नई लागू जीएसटी दर कुल जीएसटी बचत
    कम्पास 40% ₹2.16 लाख तक
    मेरिडियन 40% ₹2.47 लाख तक
    रैंगलर 40% ₹4.84 लाख तक
    ग्रैंड चेरोकी 40% ₹4.50 लाख तक
    • GST दरों में यह बदलाव पूरे भारत में 22 सितंबर, 2025 से सभी जीप डीलरशिप पर लागू होगा। इस कदम से जीप न केवल अपने ग्राहकों के लिए एसयूवी को ज़्यादा सुलभ बना रही है, बल्कि त्योहारी सीज़न से पहले भी खुद को मजबूती से स्थापित कर रही है।
    • GST दरों में बदलाव की वजह से Jeep Compass की कीमत 2.16 लाख रुपये तक सस्ती हो सकती है। इसके साथ ही Jeep Meridian का दाम 4.84 लाख रुपये तक कम हो सकता है। इसके अलावा, Grand Cherokee Jeep की कीमत में 4.50 लाख रुपये तक की कटोती की जा सकती है।
    • ये फायदा, गाड़ी के मॉडल की अधिकतम कीमत पर प्रस्तावित जीएसटी दरों के आधार पर सांकेतिक हैं। वास्तविक बचत वेरिएंट के आधार पर भिन्न हो सकती है।

    कंपनी ने क्या कहा?

    स्टेलंटिस इंडिया के बिजनेस हेड और निदेशक कुमार प्रियेश ने कहा कि जीएसटी सुधार एक परिवर्तनकारी कदम है जो ग्राहकों के लिए स्पष्टता और सामर्थ्य लाता है। हमें अपने खरीदारों को इसका पूरा लाभ देकर खुशी हो रही है, जिससे जीप लाइफस्टाइल पहले से कहीं अधिक सुलभ हो गई है।