Mahindra Vision X का नया टीजर आया, 15 अगस्त को भारत में होगी पेश
महिंद्रा 15 अगस्त को अपनी चार नई गाड़ियाँ पेश करने वाली है जिसके पहले कंपनी ने टीजर जारी किए हैं। हाल ही में Mahindra Vision X का टीजर जारी किया गया है जिसमें इसके रियल लुक की झलक दिखती है। गाड़ी में स्मूथ डिजाइन कनेक्टेड टेल लैंप और Vision X लिखावट है। ये गाड़ियाँ Freedom_NU प्लेटफॉर्म पर बनेंगी जो ICE EV और हाइब्रिड वेरिएंट को सपोर्ट करेगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा आने वाले 15 अगस्त को अपनी चार गाड़ियों को पेश करने वाली है। इन्हें पेश करने से पहले कंपनी ने इनके टीजर जारी किए हैं। आज कंपनी की तरफ से एक बार फिर Mahindra Vision X का एक टीजर जारी किया गया है। इस टीजर में इसके रियल लुक की झलक देखने के लिए मिली है। इससे पहले कंपनी Vision T, Vision S और Vision SXT के टीजर जारी कर चुकी है। आइए जानते हैं कि नए टीजर में क्या कुछ देखने के लिए मिला है।
टीजर में क्या दिखा नया?
🤫🤫Full reveal of Vision.X this Independence Day.
FREEDOM_NU pic.twitter.com/f4TYw8ZG23
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) July 31, 2025
- Mahindra Vision X के नए टीजर में इसे टेलगेट की एक झलक देखने के लिए मिला है। इसमें एक काफी स्मूथ डिजाइन दिख रहा है, जिसमें कर्व्स और कन्टूर हैं। इसके अलावा, गाड़ी में एक कनेक्टेड टेल लैंप भी देखने के लिए मिला है, जिसे Vision X लिखावट से और निखारा गया है।
- इसके पहले आए टीजर में इसके वोनट को दिखाया गया था, जिसमें कुछ लाइनों के साथ-साथ साइड प्रोफाइल को भी दिखाया गया था। इसके सामने का हिस्सा शार्प था, जिसमें व्हील आर्च पर प्लास्टिक क्लैडिंग और अलॉय व्हील्स का नया डिजाइन भी देखने के लिए मिला था।
नए प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड
महिंद्रा की आने वाली चारों गाड़ियों को Freedom_NU प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। यह नया प्लेटफॉर्म कंपनी की आने वाली गाड़ियों को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें इंटरनल कंबशन इंजन (ICE), इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और हाइब्रिड वेरिएंट तक शामिल है। यह नया प्लेटफॉर्म पर इन कॉन्सेप्ट वाहनों के आखिरी प्रोडक्शन वर्जन को महिंद्रा के पुणे के चाकन स्थित प्लांट में बनाया जाएंगा।
कई मॉडल लाने की तैयारी में महिंद्रा
इन चारों गाड़ियों के साथ ही कंपनी देश में कई अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस लाइनअप में XUV700 का एक अपडेटेड वर्जन, साथ ही बोलेरो, BE rall-e, और अन्य नए मॉडल शामिल है। न वाहनों को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्ट करते हुए देखा गया है और ये मौजूदा संस्करणों की तुलना में एन्हांसमेंट दिखाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।