Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 अगस्त को लॉन्च होगी नई Oben Rorr EZ, लंबी रेंज समेत मिलेंगे कई प्रीमिमय फीचर्स

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 04:00 PM (IST)

    इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक निर्माता Oben इलेक्ट्रिक 5 अगस्त को अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oben Rorr EZ लॉन्च करने जा रही है। नवंबर 2024 में पहली बार लॉन्च हुई इस बाइक का नया वेरिएंट 15 अगस्त से डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगा। यह शहर के लिए बनाई गई है जो 175 किमी की रेंज और 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है।

    Hero Image
    Oben Rorr EZ भारत में 5 अगस्त को लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक निर्माता कंपनी Oben इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में अपना नया EV Motercycle लेकर आने वाली है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oben Rorr EZ को 5 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। Rorr EZ को पहली बार नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, अब इसका नया वेरिएंट लेकर आया जा रहा है। इसके लॉन्च होने के साथ ही बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी और डिलीवरी 15 अगस्त से की जाएगी। आइए इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स

    यह खासतौर पर शहर की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसकी आसानी से चलने वाली हैंडलिंग, दमदार डिजाइन और हाई-परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी ट्रैफिक के तनाव को कम करती है। इसमें क्लच और गियर की झंझट नहीं, साथ ही कम वाइब्रेशन और हीट का अनुभव मिलता है। परफॉर्मेंस और फीचर्स की बात करें तो इसकी रेंज IDC के अनुसार एक बार चार्ज पर 175 किमी तक चलती है, इसमें फास्ट चार्जिंग है जोकि सिर्फ 45 मिनट से शुरू होकर 80% तक चार्जिंग हो जाती है, इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है, इसमें तेज एक्सेलरेशन और क्लास-लीडिंग टॉर्क है. इस तरह यह बाइक परफॉर्मेंस और डेली की जरूरतों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करती है।

    कम्यूटर-फर्स्ट अपील को रखेगी बरकरार

    आने वाला मॉडल ओबेन की खुद की हाई-परफॉर्मेंस LFP बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस रहेगा, जो 50% ज्यादा हीट रेजिस्टेंस और दोगुनी लाइफ के लिए जानी जाती है। यह बैटरी भारत की अलग-अलग सड़कों और मौसम में भी भरोसेमंद परफॉर्मेंस देती है। इसी मजबूत नींव पर अगली पीढ़ी की Rorr EZ और भी एडवांस रूप में आ रही है। यह कम्यूटर-फर्स्ट अपील को बरकरार रखते हुए उन राइडर्स के लिए दमदार अपडेट्स लेकर आई है जो अपने डेली इलेक्ट्रिक राइड से ज्यादा उम्मीद रखते हैं।

    यह भी पढ़ें- Honda ला रही अपनी पहली बड़ी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 2 सितंबर को करेगी पेश