12 अगस्त को लॉन्च होगी नई Yezdi Bike, नया डिजाइन किया गया LED हेडलैंप दिखा
येज्दी मोटरसाइकिल्स 12 अगस्त को अपडेटेड Yezdi Roadster लॉन्च करने जा रही है। टीजर में नया LED हेडलैंप दिखा है। बाइक में 334cc इंजन का अपग्रेडेड वर्जन होने की उम्मीद है जो OBD2B और E20 फ्यूल कंप्लायंट होगा। डिजाइन में क्रूजर जैसा लुक और सिंगल सीट लेआउट मिल सकता है। इसका मुकाबला Royal Enfield Classic 350 और Honda CB350 से होगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Yezdi मोटरसाइकिल्स ने हाल मे एक अपडेटेड बाइक का टीजर जारी किया है, जो रोडस्टर का एक नया वर्जन लग रहा है। कंपनी इसे 12 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए टीजर में नया डिजाइन किया गया LED हेडलैंप देखने के लिए मिला है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Yezdi मोटरसाइकिल्स भारत में कौन सी बाइक लेकर आने वाली है और उसमें कौन से फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे?
कैसा होगा डिजाइन?
येज्दी मोटरसाइकिल्स भारतीय बाजार में 12 अगस्त को नई Yezdi Roadster को लॉन्च करने वाली है। बाइक को एकदम नया डिजाइन दिया जा सकता है। इसे नए डिजाइन के साथ पहले कई बार भारत की सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है। कंपनी की तरफ से छोटे टीजर में एक नया डिजाइन किया गया LED हेडलैंप दिखाया गया है। इसमें क्रूजर जैसा डिजाइन दिया जा सकता है और सिंगल सीट लेआउट मिल सकता है। इसमें ट्विन-एग्जॉस्ट सेटअप भी दिया जा सकता है और नए कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं। अब इसके लॉन्च होने पर ही इसके डिजाइन के बारे में पता चलेगा।
कैसा होगा इंजन?
अपडेटेड Yezdi Roadster में 334cc इंजन का अपग्रेडेड वर्जन दिया जा सकता है, जिसे आप 2025 येज्दी एडवेंचर में पहले ही देख चुके हैं। इसके इंजन को OBD2B और E20 फ्यूल कंप्लायंट के लिए अपडेट किया जा सकता है। इसके इंजन को थोड़ा ट्यून किया जा सकता है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
इसमें पहले की तरह ही चेसिस, अलॉय व्हील्स, टेलीस्कोपिक फोर्क और डुअल रियर शॉक दिया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी इसे पहले से ज्यादा बेहतर राइड कम्फर्ट, हैंडलिंग और स्थिरता के लिए सस्पेंशन में सुधार कर सकती है।
इनसे होगा मुकाबला
Yezdi Roadster एक क्रूजर बाइक है, इस सेगमेंट में Royal Enfield Classic 350 and Meteor 350, Honda CB350 और CB350 H’ness मोटरसाइकिल से मुकाबला मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Yezdi Roadster को मिलेगा नया डिजाइन और इंजन ट्वीक, 12 अगस्त को होगी लॉन्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।