Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite पर 80 हजार की छूट; 24km का माइलेज, कई खास फीचर्स से लैस

    निसान इंडिया अपनी सब 4-मीटर SUV Nissan Magnite के लिए अगस्त में डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है जिसमें कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस और फाइनेंसिंग स्कीम शामिल हैं। कुरो एडिशन पर कोई छूट नहीं है। दिल्ली-NCR में ग्राहकों के लिए एक्सचेंज बोनस और दक्षिण भारतीय राज्यों में फाइनेंस स्कीम उपलब्ध है। Visia और Acenta वेरिएंट पर 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 09 Aug 2025 12:21 PM (IST)
    Hero Image
    Nissan Magnite पर बंपर छूट! जानें अगस्त 2025 के सभी ऑफर्स

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। निसान इंडिया ने हाल ही में अपनी सब 4-मीटर SUV Nissan Magnite का ऑल-ब्लैक कुरो एडिशन को लॉन्च किया है। इस कुरो एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 8.31 लाख रुपये से लेकर 10.87 लाख रुपये तक है। अब कंपनी ने अगस्त 2025 में इसके वेरिएंट के हिसाब डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और खास फाइनेंसिंग स्कीम तक शामिल है। कुरो एडिशन पर किसी तरह का डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया जा रहा है। आइए जानते है कि Nissan Magnite पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite पर डिस्काउंट ऑफर

    ऑफ़र्स राशि
    कैश और एक्सेसरीज डिस्काउंट ₹20,000
    एक्सचेंज बोनस (Datsun/Nissan कारें) ₹55,000
    एक्सचेंज बोनस (अन्य ब्रांड की कारें) ₹35,000
    एंड ऑफ लाइफ एक्सचेंज बोनस ₹51,000
    कॉरपोरेट डिस्काउंट ₹5,000
    कुल लाभ ₹80,000
    1. दिल्ली-NCR के ग्राहकों के लिए एंड ऑफ लाइफ एक्सचेंज बोनस की सुविधा मिल रही है।
    2. केरल समेत दक्षिण भारतीय राज्यों में centa, N-Connecta, Tekna और Tekna Plus ट्रिम पर 6.99% ब्याज दर पर फाइनेंस स्कीम दी जा रही है।
    3. Visia और Visia Plus वेरिएंट के मैनुअल और एएमटी दोनों पर कैश डिस्काउंट 10,000 रुपये दिया जा रहा है।
    4. लोअर-स्पेक Acenta वेरिएंट पर भी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
    5. N-Connecta, Tekna और Tekna Plus वेरिएंट पर पहले बताए गए सभी डिस्काउंट मिल रहे हैं।
    6. Nissan Magnite की एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख से लेकर 11.76 लाख रुपये के बीच हैं।

    Nissan Magnite के फीचर्स

    • इसे 1.0-लीटर NA पेट्रोल या 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। इसका 1.0-लीटर NA पेट्रोल वाला इंजन 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल वाला इंजन 99 bhp की पावर और 160 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

    • इसमें 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग, ड्राइवर की सीट के लिए ऊंचाई समायोजन, पावर्ड मिरर, HEPA एयर फिल्टर, LED हेडलैंप और LED DRLs जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    • इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए VDC, ESC, TPMS, EBS के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, रेनफोर्ड बॉडी स्ट्रक्चर, डोर प्रेशर सेंसर और ग्रेविटेशनल सेंसर, ड्राइवर सीट बेल्ट लैप प्रेटेनस्रनर, 6 एयर बैग्स, सभी सीट के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISO FIX चाइंल्ड सिट एन्चोरेजेस, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, ESS जैसी सुविधाएं दी जाती है।

    डिस्क्लेमर- एक्सचेंज बोनस की राशि चुने गए वेरिएंट और आपके क्षेत्र पर निर्भर करेगी। सही ऑफर जानने के लिए नजदीकी निसान डीलरशिप से संपर्क करना बेहतर रहेगा। ये सभी ऑफर 31 अगस्त 2025 तक मान्य हैं।

    यह भी पढ़ें- इन 7 इलेक्ट्रिक कारों पर ₹10 लाख तक का डिस्काउंट, Tata से लेकर Kia की Cars शामिल