Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को खरीदने पर होगी तगड़ी बचत, मिल रहा हजारों रुपये बचाने का मौका
Oben Rorr भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में उत्पाद ऑफर करने वाली निर्माता ओबन इलेक्ट्रिक की ओर से ओबन रोर को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से इस बाइक को खरीदने पर हजारों रुपये की बचत का मौका दिया जा रहा है। इस मोटरसाइकिल पर निर्माता की ओर से किस तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में जिस तरह से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की मांग बढ़ रही है। उसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से अपने उत्पादों को पेश और लॉन्च किया जा रहा है। कई निर्माता अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कई ऑफर भी दे रहे हैं। इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता Oben Electric की ओर से भी ऑफर की जाने वाली मोटरसाइकिल पर हजारों रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। मोटरसाइकिल पर किस तरह के ऑफर मिल रहे हैं। इसकी क्या कीमत है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Oben Rorr पर मिल रहा ऑफर
ओबन इलेक्ट्रिक की ओर से भारत में रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल पर फेस्टिव ऑफर के तहत हजारों रुपये बचाने का मौका दिया जा रहा है।
कितनी होगी बचत
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ओबन रोर मोटरसाइकिल को खरीदने पर अधिकतम 35 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। जिसमें Sigma या EZ वेरिएंट खरीदने पर 20 हजार रुपये का सीधा फायदा होगा और 10 हजार रुपये तक का कैशबैक और हर खरीद पर गोल्ड काइन दिया जा रहा है। इसके अलावा iPhone को भी जीतने का मौका मिलेगा।
अधिकारियों ने कही यह बात
ओबन रोर की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा कि मेगा फेस्टिव उत्सव खास तौर पर कस्टमर्स को इस त्योहार पर बेहतरीन फायदे देने के लिए लाया गया है, ताकि वे आसानी से हमारी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चला सकें। Rorr EZ सीरीज में हमने ऐसी बाइक बनाई है जो शहर के सफर के लिए तेज, भरोसेमंद और आधुनिक तकनीक से लैस है। यह ऑफर हमारी इस सोच को और मजबूत बनाता है कि देशभर में ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहन अपनाएं।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
ओबन की ओर से रोर मोटरसाइकिल में 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh बैटरी के विकल्प दिए जाते हैं। जिससे इसे 175 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 95 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड मिलती है और इसे 3.3 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। इसमें ईको, सिटी और हेवोक राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से इसमें पांच इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन और स्मार्ट अलर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कितनी है कीमत
ओबन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 99999 रुपये से शुरू होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।