Ola Roadster X का कर रहे हैं इंतजार, Bhavish Agarwal ने बताया कब से डिलीवरी को किया जाएगा शुरू, कितनी है कीमत, फीचर्स और रेंज
Ola Roadster X Electric Bike भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कई निर्माताओं की ओर से इस सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। Ola Electric की ओर से भी स्कूटर के बाद अब मोटरसाइकिल की बिक्री शुरू की जाएगी। निर्माता की ओर से Ola Roadster X बाइक की डिलीवरी को कब से शुरू किया जाएगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जिस तरह इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। उसे देखते हुए कई निर्माता लगातार नए उत्पादों को पेश और लॉन्च कर रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक की ओर से भी कुछ समय पहले लॉन्च की गई Ola Roadster X बाइक की डिलीवरी जल्द शुरू कर दी जाएगी। निर्माता की ओर से डिलीवरी का लेकर क्या जानकारी दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Ola Roadster X की डिलीवरी कब से होगी शुरू
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है कि वह अपनी एंट्री लेवल बाइक Ola Roadster X की डिलीवरी को जल्द शुरू कर देगी। जानकारी के मुताबिक निर्माता की ओर से 23 मई 2025 से इस बाइक की डिलीवरी को शुरू कर दिया जाएगा।
कब हुई थी पेश
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से इस बाइक को पहली बार 15 अगस्त 2024 को पेश किया था। ओला की ओर से तमिलनाडु में अपनी फैक्ट्री में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तीन बाइक्स को पेश किया था, जिसमें Roadster X भी शामिल थी। उसी समय ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल की ओर से जानकारी दी गई थी इस बाइक की डिलीवरी को जनवरी 2025 में शुरू किया जाएगा, लेकिन जनवरी में इसकी डिलीवरी को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था और उम्मीद की जा रही थी कि इसे मार्च 2025 में शुरू किया जाएगा। लेकिन अब इस बाइक की डिलीवरी के लिए 23 मई 2025 की तारीख तय की गई है।
कैसे हैं फीचर्स
ओला की ओर से रोडस्टर एक्स बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें सीबीएस, डिस्क ब्रे्क, सिंगल चैनल एबीएस, स्पोर्ट्स, नॉर्मल, ईको राइडिंग मोड्स, ओला मैप टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ओटीए अपडेट, डिजिटल की लॉक जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
निर्माता की ओर से Ola Roadster X बाइक में 2.5, 3.5 और 4.5 kWh की क्षमता की बैटरी दी गई हैं। इसमें लगी मोटर से इसे सात किलोवाट की पावर मिलती है। इससे Roadster X के टॉप वेरिएंट को 252 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बाइक की टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
कितनी है कीमत
ओला की ओर से Roadster X बाइक की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 99999 रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।