Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजी से बढ़ रहा भारतीयों में गाड़ी रखने का शौक, 17 फीसद तक हुआ यात्री वाहनों की थोक बिक्री में इजाफा - SIAM

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 04:49 PM (IST)

    Passenger Vehicle Sale January 2023 सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सियाम (SIAM) ने जनवरी में बिकने वाले पैसेंजर वाहनों (PV) की सेल्स रिपोर्ट जनरी कर दी है। इसमें PV की थोक बिक्री करीब 17 फीसद तक बढ़ी है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Passenger Vehicle Wholesales Sale January 2023, See Full Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीयों में गाड़ी रखने का शौक तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सियाम (SIAM) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यात्री वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में बढ़कर 2,98,093 यूनिट हो गयी। यह बढ़ोतरी लगभग 17 प्रतिशत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि बेहतर उपभोक्ता भावना यात्री वाहनों की मांग को बढ़ा रही है। इसमें पैसेंजर वाहनों से लेकर यूटिलिटी वाहनों तक की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है।

    कैसी रही वाहनों की मांग

    वाहनों के बिक्री की बात करें तो जनवरी 2023 में कुल 2,98,093 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई। इसमें पैसेंजर कारों की कुल 1,36,931 यूनिट्स थी। यह आंकड़ा, जनवरी 2022 में 1,16,962 यूनिट्स का था। वहीं, यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले साल जनवरी में 1,16,962 इकाइयों से बढ़कर पिछले महीने 1,49,328 इकाई हो गई।

    चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी की अवधि में कुल 31,69,788 यूनिट यात्री वाहन डिस्पैच किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 24,03,125 यूनिट था। इस तरह यह पिछले साल की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक था।

    दोपहिया वाहनों की बिक्री भी बढ़ी

    चारपहिया वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी इजाफा देखा गया है। जनवरी 2022 में कुल 3,61,299 यूनिट्स स्कूटर डिस्पैच किया गया। यह इस साल जनवरी में बढ़कर 3,76,035 यूनिट हो गया है। मोटरसाइकिलों के बिक्री की बात करें तो पिछले साल जनवरी महीने में 7,43,804 यूनिट्स मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। वहीं, इस साल मोटरसाइकिल की थोक बिक्री 7,71,621 यूनिट्स तक पहुंच गई। मोपेड की बिक्री एक साल पहले की अवधि में 35,785 यूनिट्स से बढ़कर 36,723 यूनिट हो गई।

    कैरियर सेगमेंट में का कैसा रहा हाल

    पैसेंजर कैरियर वाहन (passenger carrier) में पिछले महीने 37,061 यूनिट के साथ सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखी गई, जो कि एक साल पहले की अवधि में महज 16,592 यूनिट्स थी। थ्री-व्हीलर डिस्पैच में भी इजाफा देखा गया। थ्री-व्हीलर सेगमेंट इस साल जनवरी में 48,903 यूनिट्स की थोक बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले ये 24,178 यूनिट्स थी। इस तरह थ्री-व्हीलर सेगमेंट में दोगुने दे ज्यादा का इजाफा हुआ।

    ये भी पढ़ें-

    Safety Features In Car: परिवार की सुरक्षा से न करें खेलवाड़, कार लेने से पहले जरूर चेक करें ये 5 सेफ्टी फीचर्स

    Top Car Under 5 Lakhs: तीन से पांच लाख का है बजट तो 2023 में ये कार है बेस्ट, मिलेगा शानदार डिजाइन और इंजन