Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Duster में मिलेगा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन, सितंबर 2025 में शुरू होगा प्रोडक्शन

    Renault अपनी SUV Duster और इसकी 7-सीटर वाली बिगस्टर के हाइब्रिड वेरिएंट पर काम कर रही है। डस्टर के पेट्रोल मॉडल के लॉन्च होने के 12 महीने के अंदर इसके हाइब्रिड वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा। नई डस्टर का प्रोडक्शन सितंबर 2025 में शुरु किया जाएगा। इसे पेट्रोल इंजन में पेश किया जाएगा बाद में डस्टर और बिगस्टर को हाइब्रिड वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 11 Jun 2025 05:44 PM (IST)
    Hero Image
    Renault Duster और Bigster का हाइब्रिड वर्जन भी लॉन्च होगा।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Renault इंडिया अपनी पॉपुलर SUV Duster और इसकी 7-सीटर वाली Bigster के हाइब्रिड वेरिएंट पर काम कर रही है। पहले खबर आई थी कि इन दोनों मॉडल के हाइब्रिड वेरिएंट्स पर विचार किया जा रहा है, जो अब पक्का हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Renault Duster के पेट्रोल मॉडल के लॉन्च होने के 12 महीने के अंदर इसके हाइब्रिड वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा। इससे साफ हो गया है कि Bigster, Duster के बाद लॉन्च की जाएगी और इसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Duster का लॉन्च टाइमलाइन

    नई Duster का प्रोडक्शन सितंबर 2025 में शुरु किया जाएगा। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इसे साल 2026 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे शुरुआत में केवल पेट्रोल इंजन में पेश किया जाएगा। इसमें स्टैंडर्ड पेट्रोल और टर्बो-पेट्रोल इंजनों के अलावा, Duster और बाद में Bigster को स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट के रूप में 6-12 महीने में लॉन्च किया जाएगा।

    Renault Duster का इंजन ऑप्शन

    अभी तक कंपनी की तरफ यह नहीं बताया गया है कि Duster को किस हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लेकर आया जाएगा। हालांकि, ग्लोबल बाजार में Duster को स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। इसमें 94 hp की पावर जनरेट करने वाला 1.6-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, दो इलेक्ट्रिक मोटर्स (49 hp मोटर और हाई-वोल्टेज स्टार्टर जनरेटर), और 1.2 kWh बैटरी दी जाती है। यह सिस्टम कुल 140 hp की पावर आउटपुट देता है। बिग्स्टर हाइब्रिड में 108 hp की पावर वाला पेट्रोल इंजन, 51 hp मोटर और 1.4 kWh बैटरी पैक के साथ 155 hp का आउटपुट देता है।

    Duster को चार पावरट्रेन ऑप्शन मिलेगा

    नई Duster और Bigster को Renault के CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। यह प्लेटफॉर्म ICE, हाइब्रिड, और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करता है। साथ ही कंपनी भारत के कई फ्यूल प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए मल्टी-फ्यूल प्लानिंग पर काम कर रही है। इसे कंपनी पेट्रोल, CNG, हाइब्रिड, और EV पावरट्रेन ऑप्शन पर ध्यान दे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी CNG वेरिएंट्स को मिंडा वेस्टपोर्ट जैसे गैर-फैक्ट्री पार्टनरशिप के जरिए पेश कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- Renault Boreal ग्लोबल लेवल पर 10 जुलाई को मारेगी एंट्री, कई प्रीमियम फीचर्स से होगी लैस